बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पूर्व असिस्टेंट वेदिका शेट्टी पर 77 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज आरोप सामने आया है। मुंबई पुलिस ने वेदिका को मंगलवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। आरोप है कि वेदिका नकली बिल तैयार कर आलिया से उन पर साइन करवाती थी और इस तरह धीरे-धीरे बड़ी रकम हड़पती रही।
जांच में यह भी सामने आया है कि वेदिका ने आलिया भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ की गोपनीय जानकारियां एक अज्ञात अमेरिकी नागरिक को लीक की थीं। इस बात ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
पुलिस को यह जानकारी तब मिली जब आलिया की मां सोनी राजदान ने वेदिका के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, वेदिका लंबे समय से आलिया के साथ जुड़ी थी और विश्वास में आकर उसने धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
जांच अधिकारी के मुताबिक, वेदिका ने नकली खर्चों के नाम पर बिल बनवाए और आलिया से साइन करवाकर धीरे-धीरे बड़ी रकम निकाल ली। इस पूरे फ्रॉड की रकम करीब 77 लाख रुपये बताई जा रही है।
फिलहाल वेदिका पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस पूरे रैकेट में कोई और भी शामिल है और अमेरिकी नागरिक को भेजी गई जानकारी का इस्तेमाल किस मकसद से किया गया।
यह मामला बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे छिपे भरोसे और धोखे की एक और कहानी बन गया है।