Sandhya Samachar

ग्वालियर में होगी हवाई क्रांति…जब आकार लेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट

325 views

— नगर विकास के इतिहास में पहली बार कोई प्रोजेक्ट समय से पूर्व होगा पूरा, जो तय करेगा प्रगति के नये आयाम

ग्वालियर। 16 अक्टूबर 2020 को जब देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार एवं नए टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास किया था। तब किसी ने भी इस बात की कल्पना नहीं की होगी कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट निर्धारित समय से पूर्व बनकर तैयार हो जाएगा।
जी, हॉ… सही पढ़ा आपने, विकाय की सौगात को लेकर ग्वालियर में ऐसा ही एक नया इतिहास बनेगा, जब आने वाले महीनों में इसी साल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नये एयरपोर्ट का शुभारंभ कर नया कीर्तिमान रचेंगे।क्योंकि एयरपोर्ट के नये टर्मिनल और अन्य विस्तार कार्य का निर्माण एक साल से भी कम समय में पूरा होने जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा टर्मिनल मौजूदा स्थिति में एयरपोर्ट का टर्मिनल 35 सौ वर्ग मीटर का है। जबकि नया टर्मिनल पुराने के मुकाबले 20 हजार 230 वर्ग मीटर में फैला हुआ होगा। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि यह पीक समय में यह 1400 यात्रियों को सेवाएं प्रदान कर सकेगा। एक साल में 1.5 मिलियन यात्रियों को सेवा देने की क्षमता रखेगा। इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार व कुछ नए अंगों का निर्माण जल संचय व सौर्य ऊर्जा के इस्तेमाल से किया जा रहा है, जिसके लिए बिजली उत्पादन क्षमता वाले सोलर प्लांट की स्थापना भी की जाएगी।

13 विमानों की होगी पार्किंग
अभी हवाई अड्डे पर महज तीन विमानों को पार्क करने की जगह है, जबकि नए टर्मिनल में एक साथ 13 विमानों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
शाह ने की थी तारीफ
शिलान्यास समारोह के दौरान जब केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए टर्मिनल का प्रेजेंटेशन देकर उन्हें गृहमंत्री अमित शाह को इसकी खूबियों से अवगत कराया था, तब वे इसे देख बेहद प्रसन्न हुए थे। साथ ही उनहोंने कहा था कि “जिस हिसाब से इस एयर टर्मिनल की योजना तैयार की गई है, यह देश के सबसे बेहतर हवाई अड्डों में शामिल होगा और ग्वालियर जल्द ही देश के कोने-कोने से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।” वहीं सिंधिया ने हाल में ट्वीट किया था “तेजी से आकार लेता ग्वालियर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, अनेकों सपनों को साकार करेगा।

सिंधिया का है भावनात्मक जुड़ाव
ग्वालियर के एयरपोर्ट से ज्योतिरादित्य सिंधिया का भावनात्मक जुड़ाव है। पहली बात इस एयरपोर्ट का नामकरण उनकी दादी विजयराजे सिंधिया के नाम पर किया है। दूसरी बात मौजूदा एयरपोर्ट का शुभारंभ 37 वर्ष पूर्व तत्कालीन नागरिक विमानन मंत्री माधवराव सिंधिया ने किया था। ऐसे में ज्योतिरादित्य के लिए दादी और पिताजी का नाम इस एयरपोर्ट से जुड़े होने के कारण इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान देना उनका सपना था। जो जल्द ही साकार हो जाएगा।

500 करोड़ की आएगी लागत
143 एकड़ में बनाए जा रहे इस नये टर्मिनल के निर्माण में 498 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत आएगी। नवीन टर्मिनल बिल्डिंग में ग्वालियर की संस्कृति, सभ्यता और इतिहास की झलक देखने को मिलेगी।

320 एयर बस के साथ ही एटीआर-72 टाइप के एयर क्राफ्ट का रख-रखाव भी किया जाएगा। नया टर्मिनल अंचल की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही ग्वालियर के पर्यटन, व्यापार और रोजगार को विकास की नई उड़ान देगा।
Edited By: विजय पाण्डेय

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
78%
3.3km/h
100%
26°C
26°
26°
25°
Tue
24°
Wed
22°
Thu
22°
Fri
22°
Sat

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech