सौगात पे सौगात सिंधिया के प्रयासों से अब दो नये महानगरों से जुड़ेगा ग्वालियर
ग्वालिययर। ग्वालियर में तेजी से हवाई सेवाओं को विस्तार हो रहा है। जून से दो और महानगर ग्वालियर से जुड़ने जा रहे हैं। इन शहरों के लिए यात्री सीधी उड़ान भर सकेंगे।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक समारोह में यह बड़ी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हम ग्वालियर हवाई सेवाओं के माध्यम से देश के हर बड़े शहर से जोड़ना चाहते हैं। इसी क्रम में जून महीने में ग्वालियर से जम्मू और कोलकाता के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर तेजी से बदल रहा है विकास के नये आयाम तय कर रहा है। मिशन मोड में ग्वालियर के नए टर्मिनल का कार्य चल रहा है। जो कि अपनी निर्धारित समय से पूर्व तैयार होकर एक नया कीर्तिमान रचेगा। हम ग्वालियर की अन्य शहरों की कनेक्टिविटी पर जोर दे रहे हैं। ताकि हर किसी को हवाई सेवाओं का लाभ मिल सके। सही मायने में कहा जाए तो हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके। बैंगलोर, दिल्ली, इंदौर, हैदराबाद और मुंबई से ग्वालियर सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। जम्मू और कोलकाता से पुनः जुड़ने पर स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही क्षेत्रीय समृद्धि, पर्यटन और रोजगार के अवसरों में इजाफा होगा। जो कि ग्वालियर के लिए सुखद पहलू होगा।
158