संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा. संसद सत्र के दौरान मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने बैठक बुलाई है, जिसमें आम आदमी पार्टी शिरकत नहीं करेगी. सियासी नाता तोड़ने के साध संसद में विपक्षी एकता से भी आम आदमी पार्टी ने किनारा कर लिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बहुमत से दूर रखने वाले विपक्षी ‘इंडिया गठबंधन’ में दरार पड़ती दिख रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पहले ही 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद इस गठबंधन से दूरी बना ली थी, और अब संसद के मॉनसून सत्र से पहले इस गठबंधन से अपने सभी संबंध पूरी तरह खत्म कर लिए हैं. आम आदमीपार्टी के इस सियासी कदम से संसद में विपक्ष की एकजुट आवाज कमजोर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा., पहले यह सत्र 12 अगस्त तक के लिए निर्धारित था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे एक सप्ताह बढ़ा दिया है. सदन में मोदी सरकार को घेरने के लिए इंडिया गठबंधन ने रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार शाम को ऑनलाइन बैठक बुलाई है. शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गठबंधन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें AAP हिस्सा नहीं लेगी. इस तरह AAP ने इंडिया गठबंधन से पूरी तरह नाता तोड़ लिया है.