बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को शानदार तोहफा दिया है। इस खास मौके पर किंग खान ने अपनी नई फिल्म ‘King’ का पहला लुक रिलीज कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब फैन्स के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है — फिल्म में शाहरुख खान का रोमांस आखिर किसके साथ होगा? दीपिका पादुकोण या नयनतारा? और इस सवाल का जवाब खुद शाहरुख खान ने एक इवेंट में दे दिया है।
दीपिका पादुकोण के साथ फिर लौटेगा SRK का रोमांटिक जादू!
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक है। दोनों ने ‘ओम शांति ओम’ (2007) से लेकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है। अब खबर है कि ‘किंग’ में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान की लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई देंगी।
शाहरुख ने इवेंट के दौरान कहा —“फिल्म की कहानी इस बात पर आधारित है कि जब इंसान सिर्फ अपने इमोशंस के आधार पर कोई फैसला लेता है, तो वो उसके पूरे जीवन को बदल सकता है।” इस बयान के बाद फैन्स को साफ संकेत मिल गया कि ‘किंग’ में रोमांस का तड़का जरूर होगा और उसमें दीपिका की अहम भूमिका होगी।
नयनतारा की भी होगी सरप्राइज एंट्री
जहां दीपिका के नाम की लगभग पुष्टि हो चुकी है, वहीं नयनतारा के फैंस के लिए भी एक खुशखबरी है। सूत्रों के मुताबिक, ‘जवान’ में SRK के साथ नजर आईं साउथ सुपरस्टार नयनतारा का फिल्म ‘किंग’ में एक खास कैमियो रोल होगा। अगर ऐसा होता है, तो दर्शकों को शाहरुख, दीपिका और नयनतारा तीनों को एक साथ देखने का मौका मिलेगा — जो अपने आप में एक मेगा सिनेमैटिक मोमेंट होगा।
सिद्धार्थ आनंद का निर्देशन, एक नया ‘माचो हीरो’
‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी सुपरहिट एक्शन फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। शाहरुख खान ने कहा कि सिद्धार्थ इस फिल्म के जरिए एक “नए तरह के माचो हीरो” को भारतीय सिनेमा में पेश करने जा रहे हैं — ऐसा हीरो जो रोमांटिक भी है और एक्शन में भी दमदार।
स्टारकास्ट में दिखेंगे कई बड़े नाम
फिल्म ‘किंग’ की स्टारकास्ट बेहद दमदार बताई जा रही है। इसमें अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, और सुहाना खान जैसे नाम शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में सुहाना खान अपने पिता शाहरुख की के रूप में नजर आएंगी — यानी वो कहानी में उनके किरदार से बहुत कुछ सीखती दिखाई देंगी। वहीं, अभिषेक बच्चन विलेन के किरदार में दिखेंगे, जो शाहरुख के करियर के सबसे इंटेंस किरदारों में से एक माना जा रहा है।
सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह
‘किंग’ का फर्स्ट लुक सामने आते ही ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर #KingSRK और #DeepikaSRK ट्रेंड करने लगे। फैंस ने पोस्टर देखकर कहा कि यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे ग्रैंड और इमोशनल फिल्म हो सकती है। कई फैंस ने लिखा — “किंग लौट आया है और इस बार अपने असली अंदाज़ में!”
कब रिलीज होगी ‘किंग’?
‘किंग’ की शूटिंग 2025 की शुरुआत में यूरोप और मुंबई में की जाएगी। फिल्म के दिवाली 2026 रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और Marflix Pictures के बैनर तले बनाई जा रही है, जो सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान का को-प्रोडक्शन होगा।
नतीजा
‘किंग’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि शाहरुख खान के फैंस के लिए एक सिनेमैटिक फेस्टिवल साबित हो सकती है। फिल्म में रोमांस, एक्शन, इमोशन और फैमिली ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है उस पल का, जब किंग खान फिर से बड़े पर्दे पर अपने सिग्नेचर अंदाज में कहेंगे — “प्यार अगर किसी से करो… तो पूरा करो!