ग्वालियर में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सिरोल थाना क्षेत्र के सिकरौदा चौराहे के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब फॉर्च्यूनर गाड़ी डबरा से ग्वालियर की ओर आ रही थी। मालवा कॉलेज के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली कार के सामने आ गई। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर वाहन को संभाल नहीं पाया और कार सीधा ट्रॉली के पिछले हिस्से में घुस गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आदित्य जादौन, राम पुरोहित, क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, कौशल भदौरिया और अभिमन्यु सिंह के रूप में हुई जिसमे पांचों ग्वालियर के रहने वाले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी।