बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपने माता-पिता की 57 साल पुरानी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की — एक ऐसी कहानी जिसमें है देशभक्ति, संघर्ष, और सच्चे प्यार की मिसाल। एयरफोर्स बेस पर शुरू हुआ यह रिश्ता आज भी प्रेरणा देता है।
लारा दत्ता ने याद किया माता-पिता का पहला मिलन
लारा दत्ता ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और साथ ही उनकी मुलाकात और शादी की कहानी भी बताई। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा — “मेरे माता-पिता की शादी को 57 साल पूरे हो गए हैं। वे तब मिले थे जब पिताजी चेन्नई (तब मद्रास) के एयरफोर्स बेस पर तैनात थे और मां एक आर्ट गैलरी में काम करती थीं। एक दिन मां को पिताजी के लिए एक पार्सल डिलीवर करने भेजा गया — वहीं से शुरू हुई एक खूबसूरत कहानी।” यह मुलाकात सिर्फ डिलीवरी नहीं, बल्कि एक जीवनभर का रिश्ता साबित हुई।
छह महीने की जान-पहचान से शुरू हुआ सफर, दो रीति-रिवाजों में हुई शादी
लारा ने आगे बताया कि उनके माता-पिता करीब छह महीने तक एक-दूसरे से मिलते-जुलते रहे और फिर उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। “दोनों ने पहले मद्रास में ईसाई रीति से शादी की और फिर ट्रेन से जालंधर पहुंचे, जहां हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दोबारा विवाह संपन्न हुआ।”
यह कहानी उस दौर की है जब इंटर-रिलीजन शादियाँ बहुत कम होती थीं — लेकिन लारा के माता-पिता ने समाज की परवाह किए बिना प्यार को चुना।
संघर्ष से भरा लेकिन मजबूत रिश्ता — लारा ने बताया माता-पिता की हिम्मत की कहानी
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि उनके माता-पिता का रिश्ता केवल प्यार नहीं बल्कि संघर्ष और दृढ़ता की मिसाल है। “जब पिताजी युद्ध पर गए थे, मां ने पूरे घर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। जब पिताजी को दिल का दौरा पड़ा, तो मां रोजाना हिंडन एयरफोर्स बेस से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल बस से जाती थीं ताकि पिता के साथ रह सकें।”
लारा ने यह भी बताया कि जब उनके पिता 41 वर्ष की उम्र में एयरफोर्स से रिटायर हुए, तब उन्होंने नई शुरुआत की कोशिश की। उस कठिन समय में लारा की मां ने नौकरी की और अपनी छोटी सी सैलरी से पूरे परिवार का खर्च चलाया।
देश के सिपाही और एक सशक्त महिला की जोड़ी
लारा के पिता, विंग कमांडर एल.के. दत्ता, भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी रहे। उन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। साल 2018 में 84 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ। लारा ने अपने पोस्ट में भावुक होकर लिखा — “आज भी जब मैं उन्हें याद करती हूं, तो उनकी मुस्कान और मां की हिम्मत दोनों मेरे जीवन की प्रेरणा हैं।”
फैंस ने कहा – “इससे खूबसूरत प्रेम कहानी नहीं हो सकती”
लारा की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दीं। कई यूज़र्स ने लिखा — “यह किसी फिल्म की कहानी जैसी है, लेकिन इससे ज्यादा सच्ची और खूबसूरत।”