भोपाल में 50 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे उद्यमशीलता का प्रशिक्षण

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

भोपाल में 50 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे उद्यमशीलता का प्रशिक्षण

भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित एनसीईआरटी परिसर में 22 से 26 सितम्बर तक उद्यमशीलता रोमांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के 50 मेधावी विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्हें जिला स्तर पर हुई वोकेशनल स्किल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।

यह विशेष शिविर कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और उद्यमशील सोच को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत व्यावसायिक शिक्षा को स्कूल स्तर पर विस्तार देने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है।

शिविर की प्रमुख गतिविधियां

शिविर में विद्यार्थियों को समूह गतिविधियां, सिमुलेशन गेम्स और व्यावसायिक मॉडल तैयार करने जैसे अभ्यास कराए जाएंगे। इन गतिविधियों के जरिए बच्चों को नए विचार प्रस्तुत करने, निर्णय लेने और भविष्य की संभावनाओं का अनुमान लगाने की क्षमता विकसित करने पर फोकस रहेगा।

Also Read

इसके साथ ही हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम से सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लक्ष्य निर्धारण, जीवन कौशल विकास और आत्मनिरीक्षण की प्रवृत्ति को बढ़ाने पर विशेष जोर होगा। यह शिविर विद्यार्थियों को एक राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराएगा, जहां वे अपने विचारों को परिष्कृत कर भविष्य में स्वयं का उद्यम स्थापित करने की दिशा में प्रेरित होंगे।

Top Stories
Related Post