गाजा में बढ़ी तबाही: अमेरिका के समर्थन से इजरायल ने हमले तेज किए

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

गाजा में बढ़ी तबाही: अमेरिका के समर्थन से इजरायल ने हमले तेज किए

यरूशलेम दौरे पर पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजरायल को पूरा फ्री हैंड देते हुए हमास के खिलाफ उसके सैन्य अभियान का खुलकर समर्थन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर हमले और तेज कर दिए हैं। मंगलवार को पूरे गाजा शहर पर भीषण बमबारी हुई, जिससे हालात और भयावह हो गए।

रुबियो ने कहा कि इजरायल अपनी कार्रवाइयों के लिए अमेरिका के “अटूट समर्थन” पर भरोसा रख सकता है। उन्होंने हमास को “बर्बर जानवर” करार देते हुए कतर की मध्यस्थता से चल रही युद्धविराम बातचीत को नज़रअंदाज़ कर दिया।

गाजा नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक सोमवार को इजरायली हमलों में 49 लोगों की मौत हुई, जबकि मंगलवार को भी दक्षिणी शहर खान यूनिस समेत कई इलाकों में बमबारी जारी रही। संयुक्त राष्ट्र पहले ही यहां अकाल जैसी स्थिति की चेतावनी दे चुका है, लेकिन हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

Top Stories
Related Post