ठेका कर्मियों के बीच हुई थी झूमाझटकी, मारपीट करने का लगाया आरोप, पार्षद ने कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर क्षेत्रवासियों से कर रहे थे अवैध वसूली
ग्वालियर। भाजपा के दबंग पार्षद और वाटर सप्लाई के ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। पार्षद की उनके साथ झूमाझटकी भी हुई। बाद में कर्मचारी लामबंद होकर थाने पहुंचे और पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने मामले की जांच कराने का आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के मुताबिक लश्कर क्षेत्र के वार्ड 41 के भाजपा पार्षद मोहित जाट और वाटर सप्लाई करने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच बुधवार को मुंहवाद व झूमाझटकी हुई। पार्षद की दबंगई से नाराज कर्मचारी जनकगंज थाने में शिकायत करने पहुंच गए। जहां उन्होंने पार्षद पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में लगी हुई है।
जानिए क्या था पूरा मामला : वार्ड में पुराने जनकगंज थाने के पास वाटर सप्लाई करने वाले ठेकेदार के करीब आधा दर्जन कर्मचारी लाइन दुरूस्त करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी एक स्थानीय व्यक्ति से किसी बात को लेकर बहस हो गई। मामले का पता चलते ही भाजपा पार्षद मोहित जाट भी मौके पर पहुंच गए। जो कर्मचारीयों पर दबाव बनाने का प्रयास करने लगे। जब कर्मचारियों ने उनका विरोध किया, तो दोनों के बीच मुंहवाद व झूमा-झटकी हो गई।
पार्षद ने लगाया वसूली का आरोप : इस पूरे घटनाक्रम पर पार्षद मोहित जाट का कहना है कि ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर क्षेत्रवासियों से अवैध वसूली की जाती है, जिसकी कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। आज मौके पर जाकर मैंने उन्हें पकड़कर धमकाया। अपनी पोल खुलती देख वह मुझ पर हावी होने लगे। इसे देख वहां स्थानीय नागरिक आ गए, जिससे कर्मचारियों ने उनके सामने तो माफी मांग ली, लेकिन बाद में दबाव बनाने के लिए कर्मचारी थाने पहुंच गए।
पुलिस अफसर की सुनें
जनकगंज थाने के टीआई विपिन चौहान ने बताया कि वाटर सप्लाई संधारण करने वाले ठेकेदार के कुछ कर्मचारी थाने पर आए, जिन्हांने पार्षद द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।
PostedBy : विजय पाण्डेय