एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम का ट्रेनिंग कैंप बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जारी है। इस बीच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ब्रोंको टेस्ट में सभी गेंदबाजों को पछाड़कर टॉप पोजीशन हासिल की। फिटनेस कोच एड्रियन ले रॉक्स की निगरानी में उन्होंने स्प्रिंट और शटल रन का अभ्यास किया।
अर्शदीप फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट ले चुके हैं और एशिया कप में केवल एक विकेट दूर हैं बड़ा रिकॉर्ड बनाने से। अगर वह 100 विकेट पूरे कर लेते हैं, तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
वहीं, युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में आक्रामक अंदाज दिखाते हुए लगभग 25-30 छक्के जड़े। उनके लंबे शॉट्स अभ्यास सुविधा के बाहर तक पहुंचे। दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी आराम करते नजर आए।