मोदी-ट्रंप की बढ़ती नजदीकियां: जल्द होगी भारत-अमेरिका व्यापार पर बड़ी बातचीत

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

मोदी-ट्रंप की बढ़ती नजदीकियां: जल्द होगी भारत-अमेरिका व्यापार पर बड़ी बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच हाल के दिनों में बढ़ी टैरिफ तनातनी के बाद अब रिश्तों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि आने वाले हफ्तों में दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत होगी। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता किसी कठिनाई के बिना सफल नतीजे तक पहुंचेगी।

पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा— “भारत और अमेरिका घनिष्ठ दोस्त और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता दोनों देशों की साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का रास्ता बनाएगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत को लेकर उत्सुक हूं और हमें भरोसा है कि हम मिलकर अपने दोनों देशों के लोगों के लिए उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुरक्षित करेंगे।”



गौरतलब है कि भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव देखने को मिला था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में लगातार सकारात्मक संकेत सामने आए हैं। चार दिन के भीतर यह दूसरी बार है जब ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी की तारीफ की है, और दोनों ही मौकों पर मोदी ने भी सकारात्मक जवाब देकर रिश्तों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया है।

Top Stories
Related Post