प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के कारवार-अंकोला सीट से कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल को अवैध लौह अयस्क निर्यात से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद मंगलवार रात उन्हें हिरासत में लिया गया और विशेष अदालत ने एक दिन की ईडी कस्टडी दी। आज एजेंसी उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।
क्या है मामला
यह केस 2010 में बेला केरी पोर्ट से हुए अवैध लौह अयस्क निर्यात और उससे जुड़ी कथित धन शोधन गतिविधियों से संबंधित है। ईडी का कहना है कि इस अवैध निर्यात का अनुमानित मूल्य लगभग 86 करोड़ रुपये था।
छापे और बरामदगी
13–14 अगस्त को ईडी ने विधायक सैल के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान1.41 करोड़ रुपये नकद ,6.75 किलो सोना और अहम दस्तावेज बरामद किए गए। साथ ही, करीब 14.13 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि फ्रीज़ की गई।
राजनीतिक संदर्भ
हाल ही में ईडी ने कर्नाटक के एक अन्य कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र ‘पप्पी’ को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद कांग्रेस ने केंद्र पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा कि यह पुराना मामला है और इस समय गिरफ्तारी की आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है।
आगे की कार्यवाही
सतीश कृष्ण सैल को आज फिर अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी लंबी कस्टडी की मांग कर सकती है ताकि
- मनी लॉन्ड्रिंग की लेयरिंग
- कथित कंपनियों की वित्तीय ट्रेल
- और संभावित लाभार्थियों की पहचान की पड़ताल की जा सके।