जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद रजनेतीक गलियारों मई हड़कंप मैच गया इसके साथ ही अब यह सवाल पैदा हो गया है कि उनकी जगह कौन लेगा.नए लीडर की तलाश जारी है इशिबा ने कहा कि वह सत्ताधारी पार्टी के दबाव में आकर इस्तीफा दे रहे हैं, जिसमें उन पर लगातार चुनावों में हार की ज़िम्मेदारी लेने का दबाव बनाया था, खासकर जुलाई में हुए उच्च सदन में. इशिबा के इस्तीफे से उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में नेतृत्व की होड़ शुरू हो गई, जिसमें जीतने वाले को प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद में मतदान करना होगा.
बहुमत गया, कुर्सी डगमगाई
बात दे की सत्ताधारी गठबंधन ने संसद के दोनों सदनों में अपना बहुमत खो दि है, इस कारण L.D.P अध्यक्ष का प्रधानमंत्री बनना अब निश्चित नहीं है. दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की बागडोर किसी विपक्षी पार्टी के नेता के हाथ में आने की संभावना बहुत कम है.
संसद से बहुमत फिसला, अब जापान का नेतृत्व किसके हाथ
रिपोर्ट के मुताबीक इशीबा शिगेरू अपने सत्तारूढ़ दल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में विभाजन को रोकने के लिए इस्तीफा दिया है बता दे की हाल ही मे हुए . जुलाई में हुए चुनाव में शिगेरू इशिबा के LDP के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 248 सीटों वाले ऊपरी सदन में अपना बहुमत खो दिया था, जिससे उनकी सरकार डगमगा गई. निचले सदन में भी पार्टी पहले ही बहुमत खो चुकी थी