संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है और 19 दिसंबर तक चलेगा। हालांकि यह 15 दिनों का सत्र संसदीय इतिहास का सबसे छोटा शीतकालीन सत्र माना जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त टकराव के संकेत साफ दिख रहे हैं। जहां सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष SIR समेत कई संवेदनशील मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह लामबंद है।
सर्वदलीय बैठक रही औपचारिक, विपक्ष का आरोप
सत्र से एक दिन पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में विधायी कार्यों और मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैठक को महज औपचारिक बताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह सत्र बहुत छोटा है और सूचीबद्ध 13 विधेयकों में से 10 पर किसी स्थायी समिति की जांच नहीं हुई, जिससे सरकार की मंशा साफ झलकती है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि सत्र के दौरान सरकार अचानक नया विधेयक भी पेश कर सकती है।
The all-party meeting called by the Modi Govt to discuss the agenda for the winter session of Parliament starting tomorrow is a mere formality.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 30, 2025
This session of 15 days will be the shortest in Parliamentary history. The Modi Govt has listed 13 Bills for passage. Of these one…
सुरक्षा, बेरोजगारी और महंगाई पर बहस की मांग
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश को इलेक्टोरल रिफॉर्म्स की जरूरत है और इस पर संसद में गंभीर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली के लाल किले के पास हालिया आतंकवादी गतिविधियों पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर राजधानी सुरक्षित नहीं है तो देश का कौन-सा हिस्सा सुरक्षित कहा जा सकता है? तिवारी ने बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था को भी प्रमुख मुद्दे बताया।
टीएमसी की चेतावनी
टीएमसी ने सत्र शुरू होने से पहले ही साफ कर दिया था कि वह सदन में SIR (Special Intensive Revision) के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है। टीएमसी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार सदन को सुचारु रूप से चलाना चाहती है, तो उसे SIR पर विस्तृत चर्चा के लिए सहमत होना ही होगा।
इन मुद्दों पर विपक्ष करेगा सरकार को घेरने की तैयारी SIR विवाद, दिल्ली ब्लास्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा, बढ़ता प्रदूषण, वोट चोरी का आरोप, बीएलओ की आत्महत्या का मुद्दा।
सरकार पेश करेगी 14 अहम विधेयक, पूरी सूची देखें
शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले विधेयकों की सूची इस प्रकार है
1. जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025
2. इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) विधेयक, 2025
3. बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2025
4. स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025
5. मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025
6. निरस्तीकरण और संशोधन विधेयक, 2025
7. परमाणु ऊर्जा विधेयक, 2025
8. राष्ट्रीय राजमार्ग (संशोधन) विधेयक, 2025
9. प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक (SMC), 2025
10. मध्यस्थता और सुलह (संशोधन) विधेयक, 2025
11. केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025
12. भारतीय उच्च शिक्षा आयोग विधेयक, 2025
13. कॉर्पोरेट कानून (संशोधन) विधेयक, 2025
14. वर्ष 2025-26 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों का प्रथम बैच प्रस्तुति, चर्चा, मतदान और संबंधित विनियोग विधेयक