1.17 करोड़ में बिका VIP नंबर HR88B8888! आखिर इतना महंगा क्यों? जानिए पूरी नीलामी प्रक्रिया

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

1.17 करोड़ में बिका VIP नंबर HR88B8888! आखिर इतना महंगा क्यों? जानिए पूरी नीलामी प्रक्रिया

हरियाणा में VIP नंबर प्लेट की नीलामी ने इस बार इतिहास रच दिया। HR88B8888 नंबर प्लेट 1.17 करोड़ रुपये में बिककर देश की अब तक की सबसे महंगी कार रजिस्ट्रेशन प्लेट बन गई है। यह नीलामी सोनीपत में हुई, जहां बुधवार दोपहर तक बोली 88 लाख तक पहुंच चुकी थी, लेकिन शाम होते-होते यह आंकड़ा 1.17 करोड़ पर जाकर थम गया।

VIP नंबर की बेस प्राइस 50,000 रुपये रखी गई थी, लेकिन ‘8888888’ के यूनिक पैटर्न और न्यूमरोलॉजी के क्रेज ने बोली को करोड़ के पार पहुंचा दिया। इस खास नंबर में 8 का बार-बार रिपीटेशन और बीच में ‘B’ अक्षर ,जो 8 जैसा दिखता है इसे बेहद खास बनाता है।

नीलामी जीतने वाले व्यक्ति को 5 दिनों के भीतर पूरी रकम जमा करनी होगी। इसके बाद HR88B8888 नंबर कुंडली RTO में रजिस्टर वाहन के लिए जारी कर दिया जाएगा। लग्जरी कार प्रेमी और अंकशास्त्र में भरोसा रखने वाले लोग ऐसे नंबरों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं।

कैसे हासिल करें ऐसा VIP या फैंसी नंबर? यहां जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

भारत में फैंसी नंबर प्लेट्स केंद्र सरकार के परिवहन विभाग की वेबसाइट fancy.parivahan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन नीलामी में जारी की जाती हैं। हरियाणा सहित कई राज्य हर हफ्ते ई-ऑक्शन करवाते हैं।

Also Read

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया

  • वेबसाइट पर जाएं: fancy.parivahan.gov.in
  • रजिस्टर करें: अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और राज्य की जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • यूजर आईडी बन जाने के बाद आप नीलामी में भाग ले सकते हैं।

2. लॉगिन कर नंबर चुनें

  • रजिस्ट्रेशन के बाद यूजरनेम-पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • ‘ई-ऑक्शन’ सेक्शन में जाकर अपने राज्य और इच्छित RTO का चयन करें।
  • वहां उपलब्ध VIP नंबरों की पूरी लिस्ट दिख जाएगी।
  • पसंदीदा नंबर चुनने के बाद आवेदन सबमिट करें।

3. फीस जमा करें और बोली लगाएं

  • आवेदन के बाद निर्धारित बिडिंग फीस जमा करें।
  • नीलामी शुरू होते ही आप ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं।
  • सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर आवंटित किया जाता है।
  • जीतने पर 5 दिन में पूरी राशि जमा करना अनिवार्य है।

Top Stories
Related Post