ग्वालियर में एक 21 वर्षीय युवती ने अपने बॉयफ्रेंड की 30 नवंबर को होने वाली शादी रुकवाने की मांग की है। पीड़िता मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और पुलिस अधिकारियों के सामने आरोप लगाया कि उसका बॉयफ्रेंड विश्वजीत उर्फ गोलू राजावत उससे शादी का वादा कर न केवल उसकी मांग में सिंदूर भर चुका है, बल्कि उसे ब्लैकमेल करते हुए जबरन दुष्कर्म भी किया। अब आरोपी किसी और लड़की से शादी करने जा रहा है, जिससे पीड़िता ने कहा “मेरी जिंदगी खराब की, अब किसी और की ज़िंदगी बर्बाद न करे।”
जनसुनवाई में पहुंचकर सुनाई आपबीती
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2024 में उसकी दोस्ती भाई के मित्र विश्वजीत से हुई थी। इसके बाद उसका घर पर आना-जाना बढ़ गया। 10 अक्टूबर 2025 को युवती घर पर अकेली थी, तभी आरोपी अंदर घुस आया। उसने मांग में सिंदूर भरकर खुद को पति बताया और शादी का वादा कर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसे बार-बार ब्लैकमेल किया और होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए।
18 नवंबर को दुष्कर्म की FIR, आरोपी गिरफ्तार
परेशान होकर युवती ने 18 नवंबर को हजीरा थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। बाद में आरोपी ने जमानत याचिका दायर की, जिसमें उसके वकील ने दावा किया कि पीड़िता पैसे की मांग कर रही है और दोनों लिव-इन में थे। अदालत ने आरोपी को शर्तों के साथ जमानत दे दी।
इस बीच आरोपी 30 नवंबर की शादी की तैयारी में!
युवती ने बताया कि जमानत के बाद आरोपी 27 नवंबर को लगुन-फलदान और 30 नवंबर को शादी की तैयारी में लग गया। पीड़िता ने पुलिस को वह वीडियो भी सौंपा है जिसमें आरोपी फांसी लगाने का नाटक कर उसे आत्महत्या-प्रेरणा के झूठे केस में फंसाने की धमकी देता नजर आ रहा है। पुलिस ने वीडियो को जांच में लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट मैरिज और दस्तखत करवाने का आरोप
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उससे कोर्ट मैरिज भी की थी और शादी के नाम पर कई दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर करवाए, जिन्हें बाद में आरोपी फाड़ कर नष्ट कर चुका है। अब आरोपी उस पर ही ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर बचने की कोशिश कर रहा है।
पीड़िता की मांग
युवती का साफ कहना है कि, “विश्वजीत ने मेरी जिंदगी बर्बाद की है। वह अब दूसरी शादी कर किसी और लड़की की जिंदगी भी खराब करेगा। उसकी शादी रुकवानी ही चाहिए।” पुलिस ने आवेदन को जांच में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।