रायसेन का दर्द, प्रदेश का गुस्सा: 6 साल की मासूम से दरिंदगी के बाद बवाल, प्रदर्शन और पुलिस पर पथराव

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

रायसेन का दर्द, प्रदेश का गुस्सा: 6 साल की मासूम से दरिंदगी के बाद बवाल, प्रदर्शन और पुलिस पर पथराव

मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले के गौहरगंज क्षेत्र में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। आरोपी सलमान पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिससे लोगों का गुस्सा उबाल पर है। जनता का आक्रोश इतना बढ़ गया कि जगह-जगह धरना, रैली, चक्काजाम और पथराव जैसे हालात बन गए हैं।

भीड़ हुई बेकाबू , मस्जिद के सामने पथराव

गौहरगंज में हिंदू समाज द्वारा विशाल प्रदर्शन के दौरान भीड़ अचानक उग्र हो गई। पुलिस को ज्ञापन सौंपने के बाद भीड़ ने मस्जिद के गेट के सामने पथराव कर दिया। हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करना पड़ा। नर्मदापुरम के IG और DIG ने भी एरिया का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया।

CM मोहन यादव की बड़ी कार्रवाई , रायसेन SP हटाए गए

लगातार बढ़ते तनाव और आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। रायसेन के SP पंकज कुमार पांडे को हटाकर उनकी जगह आशुतोष को नया SP नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर यह कदम स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

NHRC ने लिया संज्ञान, DM और SP को नोटिस

6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सख्त रुख अपनाया है।

Also Read

  • NHRC ने इस घटना को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया
  • रायसेन के DM और SP को 10 दिन में रिपोर्ट देने का आदेश
  • एम्बुलेंस के देरी से पहुंचने पर नाराज़गी
  • पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता देने के निर्देश
  • जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया तेज करने का आदेश

NHRC ने यह भी कहा कि वह इस मामले की मॉनिटरिंग खुद करेगा। बच्ची का AIIMS भोपाल में ऑपरेशन हुआ है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

आरोपी सलमान पर ₹30,000 इनाम, जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन

नर्मदापुरम रेंज के DIG प्रशांत खरे ने आरोपी सलमान पर 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया है।

  • 300+ पुलिसकर्मी
  • 20 स्पेशल टीमें
  • जंगलों और आसपास के क्षेत्रों में लगातार कॉम्बिंग

DIG का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा।

हिंदू समाज की 9 बड़ी मांगें

आक्रोशित हिंदू संगठनों ने SDM को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगें—

1. आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी

2. आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई

3. सहयोगियों पर सख्त कार्रवाई

4. किराएदारों और मजदूरों का पुलिस सत्यापन

5. आरोपी परिवार को सरकारी योजनाओं से बाहर करना

6. आरोपी के नियोक्ता पर कार्रवाई

7. मनचलों पर कार्रवाई व सार्वजनिक जुलूस

8. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस गश्त

9. नशे के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई

महिला संगठनों ने भी आरोपी की गिरफ्तारी और फांसी की मांग दोहराई।

पूरा ज़िला उबल रहा,  कई जगह प्रदर्शन, बाजार बंद

घटना के बाद रायसेन ज़िले में माहौल तनावपूर्ण है। चिकलोद, गौहरगंज, ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, रायसेन और सरकिया में रैलियां, चक्काजाम और बंद आयोजित किए गए। व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर विरोध जताया।

पुलिस की सक्रियता बढ़ी, जल्द गिरफ्तारी का दावा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी सलमान गांव में मजदूरी करता था और वारदात के बाद से फरार है। लगातार दबिशें दी जा रही हैं और पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द गिरफ्त में होगा।

Top Stories
Related Post