वेडिंग सीजन में नया साइबर फ्रॉड अलर्ट: WhatsApp पर भेजे जा रहे नकली ‘वेडिंग कार्ड’ लूट रहे बैंक अकाउंट

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

वेडिंग सीजन में नया साइबर फ्रॉड अलर्ट: WhatsApp पर भेजे जा रहे नकली ‘वेडिंग कार्ड’ लूट रहे बैंक अकाउंट

शादी-ब्याह के सीजन में जहां चारों ओर खुशियों का माहौल है, वहीं साइबर ठगों ने इस अवसर को नया हथियार बना लिया है। अगर आपके WhatsApp पर किसी अनजान नंबर से डिजिटल वेडिंग कार्ड आया है, तो सतर्क हो जाइए। यह निमंत्रण खुशी नहीं, बल्कि आपके बैंक अकाउंट पर हमला साबित हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में इस तरह की ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर गुरुग्राम साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों को चेतावनी जारी की है।

कैसे होता है फ्रॉड?

साइबर अपराधियों की नई ट्रिक बेहद खतरनाक है। वे लोगों को शादी का डिजिटल इनविटेशन भेजने के नाम पर .apk फाइल भेजते हैं। यह फाइल एंड्रॉइड ऐप इंस्टॉल करने का फॉर्मेट होती है। जैसे ही कोई व्यक्ति इसे शादी का निमंत्रण समझकर इंस्टॉल करता है, ठगों को मोबाइल का पूरा रिमोट एक्सेस मिल जाता है।

गुरुग्राम साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान के अनुसार, “इस फाइल के इंस्टॉल होते ही ठग AnyDesk या TeamViewer जैसे रिमोट एक्सेस ऐप आपके फोन में डाल देते हैं। इसके बाद वे आपकी हर गतिविधि देख सकते हैं बिना OTP के ही बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।”

क्यों खतरनाक होती हैं अनजान APK फाइलें?

Google Play Store या Apple App Store के बाहर की .apk फाइलें गंभीर सुरक्षा खतरा पैदा करती हैं।

Also Read

1. मैलवेयर और वायरस का बड़ा खतरा

ऐसी फाइलों में छिपे वायरस आपके फोन का डेटा चुरा सकते हैं, सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं या उसे पूरी तरह हैक कर सकते हैं।

2. आपकी प्राइवेसी पर सीधा हमला

ये फाइलें आपकी तस्वीरें, कांटैक्ट लिस्ट, डॉक्यूमेंट्स, SMS, लोकेशन और चैट तक हैकर को भेज देती हैं।

3. फोन पर पूरा नियंत्रण

इन फ्रॉड में इस्तेमाल ऐप्स आपके बैंकिंग ऐप, UPI, पासवर्ड, PIN—सब कुछ एक्सेस कर लेते हैं।

4. फ्री ऐप्स और ऑफर्स का लालच

लोग अक्सर मुफ्त ऐप, गेम या इनविटेशन के चक्कर में ऐसी फाइलें इंस्टॉल कर लेते हैं, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

पीछे कौन है?

एसीपी दीवान के मुताबिक, इन फ्रॉड्स को देश के बड़े साइबर हॉटस्पॉट जामताड़ा और पड़ोसी क्षेत्रों से ऑपरेट किया जाता है। वह बताते हैं “लोगों को शादी, पार्टी और इवेंट के बहाने APK लिंक भेजे जाते हैं। क्लिक करते ही उनके फोन में रिमोट कंट्रोल ऐप इंस्टॉल हो जाता है और कुछ मिनटों में उनकी पूरी बैंकिंग जानकारी ठगों के हाथ में चली जाती है।”

गुरुग्राम पुलिस की चेतावनी , ऐसे बचें साइबर ठगी से

  • किसी भी अनजान .apk फाइल को डाउनलोड न करें, भले ही वह वेडिंग कार्ड या इवेंट इनविटेशन के नाम पर हो।
  • केवल Google Play Store से ही ऐप इंस्टॉल करें, बाहर से आई फाइलें फोन और बैंक अकाउंट के लिए खतरा हैं।
  • संदिग्ध लिंक तुरंत डिलीट कर दें, अनजान नंबर से आए फाइल, लिंक या कार्ड पर बिल्कुल क्लिक न करें।
  • तुरंत रिपोर्ट करें, अगर किसी तरह की ठगी हो जाए, तो तुरंतसाइबर क्राइम हेल्पलाइन  1930 पर संपर्क करें।

Top Stories
Related Post