राम मंदिर के शिखर पर लहराई ‘धर्म ध्वजा’, PM मोदी ने किया ध्वजारोहण, देखे पूरी video

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

राम मंदिर के शिखर पर लहराई ‘धर्म ध्वजा’, PM मोदी ने किया ध्वजारोहण, देखे पूरी video

अयोध्या एक बार फिर आस्था और भव्यता के अद्भुत संगम की साक्षी बनी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर केसरिया ‘धर्म ध्वजा’ फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक अध्याय जोड़ दिया। विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ यह अनुष्ठान पूरे मंदिर परिसर में ऊर्जा, उत्साह और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़कर प्रभु श्रीराम को नमन किया।

PM मोदी और मोहन भागवत ने मिलकर किया ध्वजारोहण

ध्वजारोहण प्रक्रिया अत्यंत विशिष्ट और पारंपरिक वैदिक विधि से सम्पन्न की गई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी शिखर ध्वजा चढ़ाने के दौरान मौजूद रहे। दोनों ने एक विशेष यांत्रिक सिस्टम के जरिए चक्का घुमाकर ध्वजा को शिखर तक पहुंचाया। चार मिनट तक चली इस प्रक्रिया के दौरान पूरा मंदिर परिसर “जय श्री राम” के उद्घोष और मंत्रोच्चार से गूंज उठा। प्रधानमंत्री मोदी बेहद श्रद्धा से पूरे अनुष्ठान में सहभागी बने।

राम मंदिर का शिखर कितने फीट ऊंचा

श्रीराम मंदिर की भव्यता का अंदाज़ा उसके मुख्य शिखर को देखकर लगाया जा सकता है, जिसकी ऊंचाई जमीन से 161 फीट है। शिखर के शीर्ष पर 30 फीट ऊंचा ध्वज दंड स्थापित किया गया है, जिस पर विशाल केसरिया धर्म ध्वजा फहराई गई है। यह ध्वजा इतनी ऊंचाई पर है कि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्पष्ट दिखाई देगी।

अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब

धर्म ध्वजा के फहराते ही पूरा परिसर दिव्यता और भावनाओं से भर उठा। भक्तों ने इस ऐतिहासिक क्षण को जयकारों के साथ मनाया। राम मंदिर के शिखर पर लहराती यह ध्वजा न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह अयोध्या की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत का गौरव भी है।

Top Stories
Related Post