मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग से जुड़े दो शातिर आरोपियों वसीम उर्फ मुन्ना और उसकी साथी मुस्कान को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह महिलाओं का इस्तेमाल कर लोगों को जाल में फँसाता था और फिर आपत्तिजनक फोटो-वीडियो दिखाकर धमकाते हुए मोटी रकम वसूलता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक व्यक्ति को हनी ट्रैप में फँसाकर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे 1 लाख 60 हजार रुपये वसूल लिए। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जाँच में पता लगा कि यह कोई नया खेल नहीं था, बल्कि वसीम और उसकी महिला साथी मुस्कान एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर कई लोगों को इसी तरह ब्लैकमेल कर चुके हैं। वसीम उर्फ मुन्ना पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है और गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लोगों को टारगेट करता था। महिला सदस्य पहले दोस्ती का बहाना करती, फिर मुलाकात के दौरान फोटो-वीडियो बनाकर गिरोह के पुरुष सदस्यों के हवाले कर देती थीं। इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल और भारी-भरकम वसूली।
फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।