पहली बार मस्जिद जाने पर खुश हुई सोनाक्षी,जहीर बोले “ये इबादत है, धर्म बदलना नहीं “

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

Sonakshi was happy to visit the mosque for the first time, Zaheer said, "This is worship, not changing religion."

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों अक्सर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने ट्रैवल व्लॉग्स और मजेदार रील्स शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उनका नया अबू धाबी व्लॉग सामने आया है, जिसमें दोनों अपनी ट्रिप के अनुभव और दिलचस्प बातें शेयर करते नजर आए।

अबू धाबी टूरिज्म ने दिया स्पेशल इनविटेशन

सोनाक्षी बताती हैं कि वे एक्टिंग और बिजनेस के साथ अपनी डेली लाइफ को भी फैंस के साथ शेयर करना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा“आज हम अबू धाबी में हैं और यह ट्रिप थोड़ी अलग रहने वाली है। अबू धाबी टूरिज्म ने हमें शहर घूमने के लिए इनवाइट किया है और उन्होंने हमारे लिए सब कुछ तैयार किया है।”

पहली बार मस्जिद के अंदर गईं सोनाक्षी

सोनाक्षी बताती हैं कि वे शेख जायद ग्रैंड मस्जिद देखने जा रही हैं। excitement जताते हुए उन्होंने कहा “यह पहली बार है जब मैं किसी मस्जिद के अंदर जा रही हूं। मैं पहले कभी नहीं गई। मैं चर्च गई हूं, मंदिर गई हूं, लेकिन मस्जिद में पहली बार जा रही हूं, इसलिए मैं इसे देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”

जहीर ने किया मज़ाकिया क्लैरिफिकेशन

सोनाक्षी की बात के बाद जहीर ने मुस्कुराते हुए कहा “क्लैरिफाई कर दूं, कोई (सोनाक्षी) कंवर्ट होने नहीं जा रहा है। हम सिर्फ मस्जिद देखने जा रहे हैं। जैसे हम चर्च और मंदिर देखने जाते हैं, वैसे ही हम मस्जिद देखने जा रहे हैं।”

Also Read

इस पर सोनाक्षी तुरंत कहती हैं “स्पेशल मैरिज एक्ट, जिंदाबाद।” उनकी यह लाइन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

कैसे शुरू हुई सोनाक्षी–जहीर की लव स्टोरी?

सोनाक्षी और जहीर की शादी 23 जून 2024 को मुंबई में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात 2017 में सलमान खान के घर पर हुई थी। वहाँ से दोस्ती बढ़ी और रिश्ता प्यार में बदल गया।
अलग धर्म होने की वजह से इन दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत अपनी शादी रजिस्टर करवाई।शादी सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर पर परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी।

Top Stories
Related Post