यहाँ पढ़ें इस्लामाबाद धमाके की पूरी कहानी,यहाँ पढ़ें इस्लामाबाद धमाके की पूरी कहानी

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

Read the full story of the Islamabad blast here; security alert issued after 12 deaths.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के जी-11 सेक्टर स्थित न्यायिक परिसर में मंगलवार को एक शक्तिशाली सिलेंडर विस्फोट हुआ। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में 12 लोगों की जान चली गई और 20 से ज़्यादा लोग घायल हो चुके है अभी तक । घटना के बाद शहर की आपातकालीन सेवाओं को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी।इस घटना से लोगों मे अफर तफरी मच गई है इस्लामाबाद की पुलिस के मुताबिक , विस्फोट उस वक्त हुआ जब अदालत परिसर में भारी भारी भीड़ थी। और विस्फोट में कई वकील और नागरिक घायल हुए हैं।विस्फोट के तुरंत बाद भड़की आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को तैनात देखा गया।

पार्किंग क्षेत्र में हुआ विस्फोट

शुरुववती तहकीकात मे मालूम पड़ा है कि विस्फोट न्यायालय परिसर के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी एक कार के अंदर हुआ। सिलेंडर विस्फोट के बाद कार में तुरंत आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में घना धुआं फैल गया। वहा मौजूद लोगों ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी न्यायिक परिसर के पास के हिस्से को खाली कराने के लिए जब दौड़े, तो इलाके मे अफरा-तफरी मच गई।

सुरक्षा बलों को बनया जा रहा निशाना

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, कैडेट कॉलेज वाना पर हमला कथित तौर पर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने किया था। पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को ‘‘फितना अल-खवारिज’’ के रूप में अधिसूचित किया था। इस्लामी इतिहास में पूर्व में हिंसा में शामिल रहे समूहों के लिए ‘फितना अल-खवारिज’ का इस्तेमाल किया जाता था। पाकिस्तान में विशेष रूप से अफगानिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्रों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है जिनमें ज्यादातर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया है।

16 जवान घायल

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया गया।जिसमे कम से कम 15 से 16 जवान घायल हुए है ।इस्माइल खान जिले की लोनी चौकी से लौटते समय पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कोर के जवानों पर हुआ था हमला , सोमवार देर रात लोनी गांव में हमले के तोर पर आईईडी विस्फोट हुआ।

Also Read

Top Stories
Related Post