11 नवंबर से शुरू होगी बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस, रूट और स्टॉपेज के साथ पूरी टाइमिंग्स भी जारी

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

Varanasi-Khajuraho Vande Bharat Express to commence operations from November 11

जाने कब से शुरू होगी सेवाये आऔर कब रहेगी बंद


अब इंतज़ार खतम हो गया है क्यू की बनारस-खजुराहो वंदे भारत के समय और स्टॉपेज की घोषणा हो गई है बनारस और खजुराहो के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज की सारी डिटेल्स आ चुकी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने बनारस और खजुराहो, लखनऊ और सदिल्ली तथा एर्नाकुलम और सहारनपुर, फिरोजपुर और बेंगलुरू के बीच चलाई जाएंगी 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया गया । बनारस और खजुराहो के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज की सारी डिटेल्स आ चुकी हैं। ये ट्रेन मंगलवार यानि की , 11 नवंबर से नियमित रूप से अपने सेवाएं शुरू करेगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी दिन सेवाएं देगी।

ट्रेन नंबर- 26506


बनारस से खजुराहो के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन नंबर- 26506, बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलाई जाएगी। ये ट्रेन बनारस से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करेगी। बनारस से प्रस्थान करने के बाद ये ट्रेन 06.55 बजे विंध्याचल, 08.00 बजे प्रयागराज छिवकी, 10.05 बजे चित्रकूटधाम कर्वी, 11.08 बजे बांदा, 12.08 बजे महोबा और 13.10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान विंध्याचल पर 2 मिनट, प्रयागराज छिवकी पर 5 मिनट, चित्रकूटधाम कर्वी पर 2 मिनट, बांदा पर 2 मिनट और महोबा रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे और 55 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी।


ट्रेन नंबर- 26505, मात्र 2 मिनट का होगा स्टॉप


खजुराहो से बनारस के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन नंबर- 26505, खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलाई जाएगी। ये ट्रेन खजुराहो से दोपहर 15.20 बजे प्रस्थान करेगी। खजुराहो से प्रस्थान करने के बाद ये ट्रेन 16.18 बजे महोबा, 17.13 बजे बांदा, 18.13 बजे चित्रकूटधाम कर्वी, 20.20 बजे प्रयागराज छिवकी, 21.10 बजे विंध्याचल और 23.10 बजे बनारस पहुंचेगी। खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान विंध्याचल पर 2 मिनट, प्रयागराज छिवकी पर 5 मिनट, चित्रकूटधाम कर्वी पर 2 मिनट, बांदा पर 2 मिनट और महोबा रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी। खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे और 50 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी।

Also Read

Top Stories
Related Post