ग्वालियर में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। कॉलेज जा रही फर्स्ट ईयर की एक छात्रा के साथ दिनदहाड़े तीन ऑटो सवार बदमाशों ने छेड़छाड़ करते हुए उसका अपहरण करने की कोशिश की। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी वारदात महिला थाने से महज 50 कदम की दूरी पर हुई।
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को बदमाशों से छुड़ाया और किसी तरह महिला थाने पहुंची, लेकिन वहां भी उसे तत्काल मदद नहीं मिली। इस बीच आरोपी ऑटो को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। बाद में छात्रा घर पहुंची और अपने परिजनों के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटना कैसे हुई
यह वारदात ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कॉलेज जाने के लिए घर से पैदल निकली थी। जैसे ही वह पड़ाव स्थित महिला थाने के पास पहुंची, वहां एक ऑटो खड़ा था। ऑटो की ड्राइवर सीट पर चालक बैठा था, जबकि पीछे दो युवक पहले से मौजूद थे। जैसे ही छात्रा ऑटो के पास से गुज़री, बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। एक युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और दूसरा युवक ऑटो से उतरकर उसके पैर पकड़ने लगा ताकि उसे जबरन ऑटो में बैठा सके। पीड़िता ने बताया कि ऑटो चालक भी उन दोनों को उकसा रहा था और कह रहा था — “जल्दी से इसे ऑटो में बैठाओ।”
छात्रा की बहादुरी से बची जान
बीच सड़क पर दिनदहाड़े हुई इस वारदात से छात्रा घबरा गई, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। छात्रा ने बदमाशों के चंगुल से खुद को छुड़ाया और शोर मचाते हुए पड़ाव चौराहे की ओर दौड़ पड़ी। छात्रा सीधे महिला थाने पहुंची, लेकिन वहां उसे किसी तरह की तात्कालिक मदद नहीं मिली। हालांकि, उसके शोर मचाने और साहसिक कदम से घबराकर बदमाश ऑटो को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
परिवार में दहशत, सुरक्षा पर सवाल
इस वारदात से छात्रा और उसका परिवार गहरे सदमे और दहशत में है। परिजनों ने कहा कि अब वे उसे कॉलेज भेजने से डर रहे हैं। यह घटना महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज और महिला थाने के बीच हुई है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस प्रशासन भले ही कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के आसपास निगरानी बढ़ाने के दावे करता हो, लेकिन थाने के नाक के नीचे हुई यह वारदात उन दावों की सच्चाई बयां कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मौके पर छोड़े गए ऑटो को जब्त कर लिया गया है। ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। पड़ाव थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।