चादर और फूल चढ़ाकर प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ
मध्य प्रदेश के बैतूल में मुस्लिम समाज के लोगों ने दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाकर प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ की. इस दौरान मुस्लिम युवाओं के हाथों में संत की तस्वीरें भी थीं जिसको उन्होंने अपने सीनों से लगा रखा था ओर वह दुआ मांगते हुए नजर आए .
धार्मिक एकता और आपसी भाईचारे की मिसाल
मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में धार्मिक एकता और आपसी भाईचारे का उदाहरण दिया है. यहां के मुस्लिम समाज ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर प्रथना की . इतना ही नहीं महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मुस्लिम युवाओं ने महाराज की दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी की.
शेख सलीम और शरीक खान ने कहा कि मानवता सबसे ऊपर
शहर में मुस्लिम समाज के लोग गुरुवार को बाबा की दरगाह पहुंचे. इस दौरान मुस्लिम युवाओं के हाथों में प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें भी थीं. दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाकर प्रेमानंद महाराज की दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य की दुआ मांगी गई. इस दौरान मुस्लिम युवक शेख सलीम और शरीक खान ने कहा कि मानवता सबसे ऊपर है.