साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान: “अगर बेटी विधर्मी के साथ जाने की कोशिश करे तो टांगे तोड़ दो” — सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान: “अगर बेटी विधर्मी के साथ जाने की कोशिश करे तो टांगे तोड़ दो” — सोशल मीडिया पर मचा बवाल

मध्यप्रदेश की पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका बयान बेटियों को लेकर है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मचा दी है।

दरअसल, भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कहा — “अगर आपकी लड़की आपकी बात नहीं मानती और किसी विधर्मी के साथ जाने की कोशिश करती है, तो उसकी टांगे तोड़ देने में भी पीछे मत हटना।” उनका यह बयान सामने आने के बाद विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

“संस्कार सिखाओ, पर न माने तो सख्ती जरूरी” — प्रज्ञा ठाकुर

अपने संबोधन में साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा कि माता-पिता को बेटियों को शुरू से ही संस्कार सिखाने चाहिए। लेकिन अगर बेटियां “बातों से नहीं मानतीं” तो उन्हें “ताड़ना” यानी सख्ती से समझाना चाहिए।

उन्होंने कहा — “अगर अपनी संतान के भले के लिए मारना-पीटना भी पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए। जब कोई बेटी जन्म लेती है तो माता-पिता उसे लक्ष्मी और सरस्वती का रूप मानते हैं, लेकिन जब वही बेटी बड़ी होकर विधर्मी बनने की सोचती है, तो उसे रोकना जरूरी है।”

Also Read

प्रज्ञा ठाकुर ने यह भी कहा कि समाज को ऐसी बेटियों पर नजर रखनी चाहिए जो “संस्कारों को नहीं मानतीं” या “घर से भागने की सोचती हैं”। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में “प्यार से, समझाकर, डांटकर या जरूरत पड़े तो सजा देकर” उन्हें सही राह पर लाना चाहिए।

वायरल हुआ वीडियो, बढ़ा विवाद

साध्वी प्रज्ञा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो क्लिप में वे मंच से यह बातें कहती नजर आ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता जब बच्चों को डांटते या सजा देते हैं तो यह उनके अच्छे भविष्य के लिए होता है, “टुकड़ों में बांटने के लिए नहीं।” वहीं, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनके बयान को “अत्यंत आपत्तिजनक” बताया और बेटियों के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित करने वाला बताया।

पहले भी विवादों में रह चुकी हैं साध्वी प्रज्ञा

यह पहली बार नहीं है जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बयान को लेकर विवादों में घिरी हों। इससे पहले भी वे कई बार तीखे और विवादित बयानों के चलते चर्चा में रही हैं —

  • उन्होंने एक बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को “देशभक्त” बताया था, जिस पर बीजेपी को सफाई देनी पड़ी थी।
  • इसके अलावा, वे सेना और सुरक्षा बलों से जुड़े बयानों को लेकर भी कई बार विवादों में रही हैं।

राजनीतिक हलचल तेज

उनके ताज़ा बयान को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि “ऐसे बयान समाज में नफरत और हिंसा को बढ़ावा देते हैं, और यह बेटियों के अधिकारों पर हमला है।” वहीं, बीजेपी के कई नेता इस बयान से दूरी बनाते हुए कह रहे हैं कि यह “व्यक्तिगत विचार” हैं और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

Top Stories
Related Post