मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध, भरे बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ता ने डंडे से पीट-पीटकर तोड़ डाला मीटर 

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

A protest against smart meters in Madhya Pradesh erupted in a crowded market, with a Congress worker smashing a meter with a stick.

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए गए  स्मार्ट मीटर । इसको लेकर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने उस स्मार्ट मीटर को डंडे से भरे बाजार में तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया मे जामकर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले की शिकायत के बाद लालबर्रा थाना पुलिस ने आरोपी मनीष कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जमीन पर पटक कर डंडे से कुचला  वीडियो वायरल 

अधिकारियों द्वारा इस मीटर को लगाए जाने पर जोर दिए जाने के चलते मनीष कुशवाहा ने सख्त आपत्ति की और स्मार्ट मीटर को बाजार चौक में जमीन पर पटक कर डंडे से कुचल दिया। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।  

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामले की रिपोर्ट विद्युत विभाग के सीनियर इंजीनियर सरफराज कुरैशी द्वारा कराई गई है। 

इसके बाद लालबर्रा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Also Read

वायरल वीडियो एक दिन पहले का है, जो की अब जमकर वायरल हो रहा है।

स्मार्ट मीटर तोड़ने से हुआ हजारों का नुकसान 

असल में भुगतान को लेकर संदेह है कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने से विद्युत की अधिक बिलिंग होगी। दुकानदार पुराने मीटर को यथावत रखने और स्मार्ट मीटर लगा जाने का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस के इस कार्यकर्ता का विरोध करने का तरीका को गलत माना जा रहा है। मीटर तोड़े जाने से विभाग ने 9 हजार रुपए की क्नुकसान होना की शिकायत में दर्ज कराई है।

Top Stories
Related Post