एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद शुरू हुआ ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अब ट्रॉफी को UAE क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि ट्रॉफी कब तक भारतीय टीम को सौंपी जाएगी।
पाकिस्तानी मंत्री पर आरोप
भारत की जीत के बाद नकवी का व्यवहार विवादों में रहा। फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर सीधे अपने होटल चले गए।
सूत्रों के मुताबिक, BCCI अब नकवी के खिलाफ महाभियोग लाने पर विचार कर रहा है।
एशिया कप फाइनल और विवाद की जड़
28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। परंतु मैच के बाद खिलाड़ियों ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी की हरकत पर सवाल खड़े हुए और पूरा विवाद शुरू हो गया।
नकवी पर बढ़ता दबाव
नकवी सिर्फ ACC अध्यक्ष ही नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री भी हैं।
भारत से हार के बाद कई पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें PCB अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग की थी। लेकिन नकवी अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।
क्रिकेट जगत में आलोचना
नकवी की इस हरकत से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है। ACC और ICC की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ऐसे मामलों पर सख्ती नहीं बरती गई तो यह भविष्य में और विवाद खड़े कर सकता है।