भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम उस युगपुरुष का स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने सत्य, अहिंसा और करुणा के मंत्र से न केवल भारत की चेतना जगाई, बल्कि पूरी दुनिया को मानवता का नया मार्ग दिखाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वदेशी, स्वराज, स्वावलंबन और स्वच्छता जैसे विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि बापू के आदर्शों को आत्मसात कर ही हम सच्चे अर्थों में राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को मनाया जाने वाला यह दिवस, शांति और सहिष्णुता की सामर्थ्य के प्रति वैश्विक सम्मान का प्रतीक है। महात्मा गांधी की जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाना उनके विचारों की विश्वव्यापी स्वीकार्यता और महत्ता को दर्शाता है।
गांधी जयंती के इस मौके पर प्रदेशभर में श्रद्धांजलि सभाओं, स्वच्छता अभियानों और जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर बापू के आदर्शों को नमन किया।