मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर, जिसे “मिनी ब्राजील” के नाम से जाना जाता है, अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मंच पर अपनी पहचान बनाने जा रहा है। गांव के पांच प्रतिभाशाली खिलाड़ी जर्मनी में प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब FC Ingolstadt 04 में वर्ल्ड क्लास प्रशिक्षण के लिए रवाना हो रहे हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इन पांच खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा – “यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का सुनहरा अवसर है। आप सब इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं और अपने खेल से भारत की नई पहचान बनाएं।”
खिलाड़ियों को मिली खास विदाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खिलाड़ियों को फुटबॉल किट भेंट की और उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के लिए जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं:
- कुमारी सानिया कुण्डे (14 वर्ष)
- कुमारी सुहानी कोल (15 वर्ष)
- प्रीतम कुमार (14 वर्ष)
- वीरेन्द्र बैगा (16 वर्ष)
- मनीष घसिया (16 वर्ष)
ये सभी खिलाड़ी अपनी महिला प्रशिक्षक सुश्री लक्ष्मी सहीस के नेतृत्व में जर्मनी जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा मध्यप्रदेश का हुनर
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की पहल से यह प्रशिक्षण यात्रा संभव हुई है। जर्मनी में मिलने वाले इस उच्चस्तरीय प्रशिक्षण से खिलाड़ियों को तकनीक, रणनीति और फिटनेस का अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा।
कार्यक्रम में रहे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह, संचालक खेल श्री राकेश कुमार गुप्ता सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि विचारपुर के ये युवा खिलाड़ी आने वाले समय में न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम खेल जगत में रोशन करेंगे।