उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बढ़ते उपद्रव और अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। बरेली, मऊ और बाराबंकी जैसे जिलों में हाल ही में तनाव की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी ने साफ कहा कि “भारत की धरती पर गजवा-ए-हिन्द की कल्पना करना भी जहन्नुम का टिकट कटवाने जैसा है”। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी।
त्योहारों पर उपद्रव बर्दाश्त नहीं: योगी
एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई त्योहारों के उत्सव के बीच माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसे ऐसी सजा मिलेगी जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस भ्रम में जी रहे हैं कि अराजकता उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन अब वह दौर समाप्त हो चुका है। “आज का उत्तर प्रदेश ऐसी सोच वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा”, सीएम ने जोर देकर कहा।
गजवा-ए-हिन्द पर सख्त रुख
योगी आदित्यनाथ ने गजवा-ए-हिन्द का नाम लेकर कहा कि इस विचार की जड़ें भारत की मिट्टी में कभी नहीं जम सकतीं। “जो लोग गजवा-ए-हिन्द की कल्पना कर रहे हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि उनका रास्ता जहन्नुम की ओर है। अगर किसी ने इस नाम पर अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसका अंजाम बेहद बुरा होगा”, सीएम ने चेतावनी दी। उन्होंने यह भी कहा कि छद्म रूप में इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को भी देर-सबेर पकड़ा जाएगा।
बरेली, मऊ और बाराबंकी में तनाव
हाल ही में बरेली से शुरू हुए ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को लेकर विवाद फैल गया, जिसके चलते बाराबंकी और मऊ में भी तनाव बढ़ा। मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जुलूस निकाला, जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति संभाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने निगरानी और कड़ी कर दी।