बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका और उसके मासूम बच्चे को ज़हर दे दिया और फिर खुद भी ज़हर खाकर जान दे दी। इस घटना में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।
दुकान में मिले थे बेहोश:
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गढ़ी बाजार की एक दुकान में युवक, महिला और एक छोटा बच्चा बेहोशी की हालत में पाए गए। यह दृश्य सबसे पहले सरपंच रोशनी मेरावी ने देखा, जो पंचायत कार्यों के निरीक्षण पर थीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
महिला ने मरने से पहले बताई सच्चाई:
पुलिस के पहुंचने से पहले थोड़े समय के लिए होश में आई महिला प्रीति धुर्वे ने बताया कि युवक सुकेश धुर्वे ने उसे और उसके बेटे दक्ष धुर्वे को ज़हर दिया है। इसके बाद महिला भी अचेत हो गई।
तीनों को पहले गढ़ी अस्पताल और फिर बैहर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही सुकेश धुर्वे (निवासी कदला) की मौत हो गई। कुछ देर बाद प्रीति और उसके दो वर्षीय बेटे की भी मौत हो गई।
दोनों थे पहले से विवाहित:
गढ़ी थाना प्रभारी भूपेन्द्र पंद्रो ने बताया कि प्रीति मलाजखंड थाना क्षेत्र के समनापुर की निवासी थी और दोनों पहले से विवाहित थे। वे पहले भी एक बार साथ में घर से भाग चुके थे और कुछ समय से अपने-अपने घरों से बाहर रह रहे थे।
पुलिस जांच जारी:
पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है, जिसमें आत्महत्या और हत्या के कोणों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।