विकास और प्रगति के क्षेत्र में सिंधिया परिवार का योगदान अत्यंत समृद्ध और व्यापक रहा है। इस परिवार ने हमेशा निजी हितों की अपेक्षा जनहित को प्राथमिकता दी है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर में अत्याधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण हुआ, वहीं रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। लगभग 2000 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जैसी बड़ी परियोजनाएं उनके नेतृत्व में साकार हो रही हैं।
गुना में खाद कारखाने की स्थापना और ग्वालियर में 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला बिजली घर भी सिंधिया परिवार की विकासशील सोच का प्रमाण हैं। यह सब योजनाएं न केवल क्षेत्र के विकास में सहायक हैं, बल्कि जनकल्याण की भावना को भी दर्शाती हैं।