स्कल चलें हम : जिले के स्कूलों में मनाया गया प्रवेशोत्सव, विद्यार्थियों का किया गया स्वागत और सम्मान, बांटे उपहार
–पद्माराजे कन्या उ.मा. विद्यालय में समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय ने बालिकाओं को दी प्रेरणात्मक सीख
–पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा लक्ष्य निर्धारित कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें विद्यार्थी और जीवन करें सुखद
–कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा बेटियां अनुशासन के साथ करें मेहनत, तो आप भी बन सकती हैं कलेक्टर और एसपी
ग्वालियर। शिक्षा का परिवेश… समृद्धि की ओर मध्य प्रदेश….इसी उद्देश्य के साथ एक अपै्रल मंगलवार को प्रदेश में स्कूल चलें अभियान का शानदार आगाज हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में इसका शुभारंभ किया। जबकि शहर में कलेक्टर, पूर्व विधायक, वरिष्ठ पत्रकार, जन प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों की मौजूदगी में जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुरार स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रवेशोत्सव में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल एवं कलेक्टर रुचिका चौहान शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की नव प्रवेशी बालिकाओं का पुष्पाहारों से स्वागत कर उन्हें पाठ््य पुस्तकों के सैट भेंट किए।
लक्ष्य निर्धारित करें बालिकाएं
पूर्व विधायक गोयल ने कहा कि बालिकाएं लक्ष्य निर्धारित करें और आत्मविश्वास रखकर लक्ष्य प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करें। ऐसा करने से सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि ऊँचे सपने देखो और उन्हें हासिल करने के लिये अनुशासन के साथ प्रयास करें।

समय का सदुपयोग कर आगे बढ़ो
कलेक्टर चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगन, मेहनत व समय का सदुपयोग कर आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही आप सब में से कोई भविष्य में ग्वालियर का कलेक्टर व एसपी बन सकता है। उन्होंने सफलता के मंत्र बताते हुए कहा कि समय का सदुपयोग सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रतिदन सायंकाल आत्म मंथन करें कि आज हमने अपने समय का कहां-कहां उपयोग किया और पढ़ाई में समय का इससे बेहतर उपयोग कैसे कर सकते हैं।

कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन, चिकित्सा, कानून, पत्रकारिता, उद्यमिता, कला, वैज्ञानिक इत्यादि क्षेत्रों में से अपना लक्ष्य चुनें और उसे हासिल करने के लिये प्राणप्रण से जुट जाएँ।
सभी छात्राएं यह संकल्प लें कि पिछली साल हमने पढ़ाई के लिये जो मेहनत की थी, उससे दोगुनी मेहनत मौजूदा साल में करेंगे। साथ ही गुरुजनों से अपनी शंकाओं व प्रश्नों का समाधान प्राप्त करने में झिझकें नहीं, उनसे खुलकर सवाल पूछें।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्रीमती पुष्पा ढोंड़ी, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आशीष भारती तथा विद्यालय के शिक्षकगण व विभिन्न कक्षाओं की बालिकायें मौजूद थीं।
शिक्षा स्वयं जीवन है…
सीएम राइज शासकीय पद्माराजे कन्या उ.मा. विद्यालय में नवीन सत्र का प्रवेशोत्सव समारोह प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया। अध्यक्षता सहायक जिला परियोजना अधिकारी सर्वेश कुमार दीक्षित ने की।
मुख्यअतिथि डा. पाण्डेय ने कहा कि भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाना है तो देश में हर किसी को उच्च शिक्षित होकर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान देना होगा। इसके लिए जरूरी है कि बालिकाएं अपने लक्ष्य का निर्धारण कर अनुशासनात्मक तरीके शिक्षा को जीवन का अंग बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करें। क्योंकि शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है, शिक्षा स्वयं जीवन है।
इस दौरान अतिथियों ने नव प्रवेशी और कक्षोन्नत छात्राओं का टीका लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें पाठ्य पुस्तकें भेंट की। इनके अलावा उच्च अंक प्राप्त करने और सर्वाधिक उपस्थिति वाली छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उप प्राचार्य मनोज पाराशर एवं स्थानीय पार्षद विशेष रूप से मौजूद थे।
Edited By: विजय पाण्डेय