Sandhya Samachar

4th किओ नेशनल सीनियर कराते चैंपियनशिप में प्रियांक ने जीते दो स्वर्ण ।

149 views

ग्वालियर 30 मार्च। हैदराबाद के गचीबोवली इनडोर स्टेडियम में 4th किओ नेशनल सीनियर कराते चैंपियनशिप 27 से 29 मार्च 2025 तक खेली गई, 4th किओ नेशनल सीनियर कराते चैंपियनशिप में कराते-डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के प्रियांक भदौरिया ने अंडर 21 के -75 किग्रा. भार वर्ग की व्यक्तिगत कुमीते तथा सीनियर पुरुषों की टीम कुमीते स्पर्धाओं में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों में स्वर्ण पदक जीत कर दोहरी सफलता अर्जित करते हुए म. प्र. के साथ साथ ग्वालियर को भी गौरवान्वित किया है।

कराते-डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के प्रभारी सचिव सेंसेई सन्तोष पाण्डेय ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रियांक के अलावा महिला टीम काता स्पर्धा में वैष्णवी पांडेय, विधि शर्मा, शैली गोले, और स्मिति भानु ने आईटीबीपी की मजबूत टीम के विरुद्ध बहुत अच्छे तालमेल के साथ शानदार प्रदर्शन किया, किंतु मामूली अंकों से पिछड़ कर पदक की दौड़ से वंचित होना पड़ा ।

इस चैंपियनशिप का आयोजन
वर्ल्ड कराते फेडरेशन के साथ साथ सभी अंतर्राष्ट्रीय कराते फेडरेशनों से संबद्धता प्राप्त, भारत की एकमात्र, कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन (कीओ) के द्वारा किया गया था । इस चैंपियनशिप में देश के 33 राज्यों के अलावा आर्मी, आईटीबीपी, असम राइफल और सर्विसेज की टीमों ने भी हिस्सा लिया था ।


इस चैंपियनशिप
के विजेताओं को मेरिट के आधार पर आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप, साउथ एशियन और कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप जैसी आधिकारिक प्रतियोगिताओं में देश की ओर से खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

कराते-डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों राकेश गोस्वामी, सतीश राजे, धर्मेंद्र नागले, अमित यादव आदि की मेहनत और लगन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
80%
4.7km/h
97%
26°C
26°
26°
25°
Wed
23°
Thu
22°
Fri
22°
Sat
22°
Sun

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech