हैदराबाद में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में कराते डो एसोसिएशन के खिलाड़ी करेंगे शिरकत
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने जीत के संकल्प के साथ आशीर्वाद देकर किया रवाना
ग्वालियर। कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में हैदराबाद के गचीबोवली स्टेडियम में 27 से 29 मार्च तक तीन दिवसीय किया ऑल इंडिया सीनियर कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा हैं। इस चैंपियनशिप में ग्वालियर की पांच बेटियां अपना दमदार पंच दिखाएंगी।
“कराते – डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर“ की वैष्णवी पांडेय, विधि शर्मा, स्मिति भानु और शैली गोले के अलावा प्रियांक भदौरिया भी एमपी स्पोर्ट्स कराते एसोसियेशन टीम की ओर से अपना हुनर और दमखम दिखाने मैदान में उतरेंगी।

“कराते – डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर“ के प्रभारी सचिव सेंसेई सन्तोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एमपीएसकेए द्वारा विगत फरवरी माह में इंदौर में आयोजित की गई सीनियर स्टेट कराते चैंपियनशिप के सीनियर विमेन टीम काता इवेंट में वैष्णवी, विधि, स्मिति और शैली ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए, स्वर्ण पदक जीता था।
इनके अलावा प्रियांक भदौरिया ने भी अंडर 21 के साथ ही साथ सीनियर मेंस कुमीते की -75 किग्रा. वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर किया ऑल इंडिया सीनियर कराते चैंपियनशिप हैदराबाद के लिए क्वालिफाई किया।
“कराते – डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर“ के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने सभी बेटियों को आशीर्वाद प्रदान कर जीत का संकल्प दिलाया। उनके अलावा उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य भदौरिया, सेंसेई सतीश राजे, धर्मेंद्र नागले, राकेश गोस्वामी, नवीन भिंडिया और अमित यादव ने सभी खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभ कामनाएं प्रदान कर हैदराबाद के लिए रवाना किया।