एमपी पुलिस में ASI व सूबेदर के पदों पर बंपर वैकेंसी खाली,जानिए क्या-क्या है जारूरी 

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

एमपी पुलिस में ASI व सूबेदर के पदों पर बंपर वैकेंसी खाली,जानिए क्या-क्या है जारूरी

भारत में हर युवाओं का पुलिस मेंं भर्ती होने का सपना होता है। ऐसे में हलही में एक अपडेट सामने आई है जिसमें पुलिस में भर्ती कि नई वैकेंसी आ गई है। 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कर्मचारी चयन मंडल ( MPESB ) की ओर से कॉन्स्टेबल और एएसआई के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन कि प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू हो गई है।वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर 2025 रहेगी। MPESB अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर आवेदन शुरू करेगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।चालिए जानते है क्या क्या जरूरी रहेगा?

सूबेदार पुलिस क्या होता है

पुलिस विभाग में:

  • पुलिस में “सूबेदार” पद मुख्य रूप से राज्य सशस्त्र पुलिस बल (जैसे SAF, PAC, SRP आदि) में पाया जाता है।
  • यह सब-इंस्पेक्टर (SI) या प्लाटून कमांडर के बराबर रैंक माना जाता है।
  • सूबेदार का काम होता है —
    • अपने प्लाटून (लगभग 30–40 पुलिसकर्मी) की कमांड करना,
    • लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना,
    • VIP ड्यूटी, दंगा नियंत्रण, या विशेष ऑपरेशन में नेतृत्व करना।

⚖️ पदानुक्रम (Police Line में लगभग ऐसा होता है):

कॉन्स्टेबल → हेड कॉन्स्टेबल → असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) → सूबेदार / सब-इंस्पेक्टर (SI) → इंस्पेक्टर

Also Read


महत्वपूआर्ण जानकारीयां

पद का नाममध्य प्रदेश पुलिस सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और सहायक उप निरीक्षक ASI (मिनिस्ट्रियल)
वैकेंसी500
आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि22 अक्टूबर 2025
ऑफिशियल वेबसाइटesb.mp.gov.in
परीक्षा दिनांक व दिन10 दिसंबर 2025 से शुरू (दो पालियों में)
योग्यता12वीं पास
हाइटपुरुष 162 सेमी, महिला 152 सेमी
योग्यता17 अक्टूबर 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष -33 वर्ष तक। आरक्षित वर्गों और महिलाओं को ऊपरी उम्र में नियामानुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रियाशारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा
आवेदन करने का लिंक
MP Police Subedar ASI Vacancy 2025 Apply Online

योग्यता क्या चाहिए?

एमपी कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का यह है कि वह भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंण्डरी परीक्षा या हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10+2) में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा सूबेदार स्टेनोग्राफर के लिए समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान से आशुलिपि (शॉर्ट हैण्ड) 100 शब्द प्रति मिनट की परीक्षा उत्तीर्ण हो। एएसआई के लिए हिन्दी टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष की उम्र से 33 साल से ज्यादा न हो।अनुसूचित जनजाति के लिए योग्यता 8वीं निर्धारित की गई है।

सैलरी कितनी मिलेगी?

सैलरी सूबेदार (अनुसचिवीय)- शीघ्रलेखन को 36,200-1,14,800 रुपये और सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) के 19,500-62,000 रुपये प्रति माह तक बैसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा अन्य भत्ते भी देय होंगे। जिससे मंथसी सैलरी और ज्यादा आकर्षक हो जाएगी।

आवेदन शुल्क

आपको बताते चालें सामान्य और अन्य राज्यों को उम्मीदवारों को 560 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ओबीसी/एसटी/एससी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 310 रुपये रहेगी। इसमें 60 रुपये पोर्टल चार्ज के भी शामिल हैं। आवेदन की डेट नजदीक आते ही एप्लिकेशन फॉर्म भरने का लिंक खोला जाएगा।

Top Stories
Related Post