खाद की किल्लत से परेशान होकर किसानों ने दिखाया गुस्सा , विजयपुर में नदी के पुल पर नारेबजी, कई घंटो तक फसी एम्बुलेंस 

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

खाद की किल्लत से परेशान होकर किसानों ने दिखाया गुस्सा , विजयपुर में नदी के पुल पर नारेबजी, कई घंटो तक फसी एम्बुलेंस 

इन दिन भारत के कई राज्यों में खाद की किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना  पड़ रहा है ।मध्य प्रदेश के सीहोर, सतना, रीवा, भिंड, दमोह,भोपाल और ग्वालियर के कई जिलों को खाद लेने के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना  पड़ रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, फतेहपुर और बहराइच में भी किसानों को खाद के लिए लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है और कई इलाकों में तो हंगामा और विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं। हलही में इसका एक मामला सामने आया है जिसमें किसानों ने पुल पर रास्ता रोक कर बैठ गए,जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

श्योपुर के विजयपुर में किसानों ने खाद की कमी के विरोध में कुवारी नदी के पुल पर चक्काजाम कर दिया था। आज यानी मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ यह प्रदर्शन करीब ढाई घंटे तक चला था। इस दौरान शिवपुरी-श्योपुर-मुरैना राष्ट्रीय मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा थी।मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया था।

किसानों ने क्यो किया था ट्रैफिक जाम? 

किसानों का कहना यह था कि रबी की फसल के लिए डीएपी खाद की तत्काल आवश्यकता है। प्रशासन द्वारा पुलिस थाने में टोकन के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पिछले तीन दिनों से जारी है। फिर भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही थी । इसलिए वह, सुबह से ही वितरण केंद्रों पर भीड़ जमा करके बेठ गए थे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। खाद नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने पुल पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे हाईवे मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई किलोमीटर तक ट्रक, बसें और अन्य वाहन फंस गए थे । वहीं, एक एम्बुलेंस भी करीब दो घंटे तक फंसी रही थी। 

जाम की सूचना मिलने के बाद  प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की. अधिकारियों ने खाद वितरण की समस्या जल्द हल करने का आश्वासन दिया है। काफी समझाइश के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया, जिससे यातायात बहाल हुआ था।

Also Read

किसानों के क्या आरोप थे

किसानों का आरोप ये था कि जिले में खाद की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं हुई, तो वे दोबारा उग्र आंदोलन करेंगे।

राघवेंद्र सिंह तौमर ने क्या कहां

विजयपुर के एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तौमर ने फोन कॉल पर बताया था कि किसानों ने खाद की समस्या को लेकर क्वारी नदी के पुल पर जाम लगाया था। अधिकारियों ने समझाइश के बाद जाम खुलवा दिया गया था। खाद की समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है और जल्द पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

Top Stories
Related Post