Sandhya Samachar

10वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका

159 views

मार्च की इस तारीख तक हैं आवेदन करने का मौका, पांच दिन तक करा सकेंगे करेक्शन, जल्द करें अप्लाईं
ग्वालियर। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन की ओर से एमटीएस/एग्जीक्यूटिव जूनियर मैनेजर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 22 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। किसी कारणवश तय तिथि फॉर्म न भर पाने वाले अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म में गलती होने पर 31 मार्च से 4 अप्रैल तक करेक्शन किया जा सकेगा।
आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट dfccil.com पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10जी (मैट्रिक) के साथ आईटीआई/ अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट/ सीए- सीएम सर्टिफिकेट/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 30/ 33 वर्ष से अधिक न हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
डीएफसीसीआईएल भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ अन्य सभी पोस्ट के लिए 1000 रुपये एवं MTS पदों के लिए 500 रुपये तय किया गया है। एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 642 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए 464 पद, जूनियर मैनेजर फाइनेंस के लिए 03 पद, एग्जीक्यूटिव (सिविल) के लिए 36 पद, एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के लिए 64 पद और एग्जीक्यूटिव (सिग्नल एवं टेलिकम्युनिकशन) के लिए 75 पद आरक्षित हैं।

सांध्य समाचार से जुड़ने के लिए हमे फेसबुक, युटूयब और एक्स पर फॉलो करें साथ ही अपने आस-पास की खबरों व इवेंट की जानकारी देने के लिए हमें इन मोबाइल नंबरों 9425456957-9829730591पर संपर्क करें।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
78%
3.3km/h
100%
26°C
26°
26°
25°
Tue
24°
Wed
22°
Thu
22°
Fri
22°
Sat

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech