बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर कर दी है। कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैटरीना की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। इन तस्वीरों में कैटरीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, वहीं विक्की कौशल वाइफ और होने वाले बच्चे को प्यार से दुलारते दिख रहे हैं।
कैटरीना का प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट
कैटरीना कैफ ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा –
“हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर को एन्जॉय कर रहे हैं। सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। ऊं।“
यह खास ऐलान कपल ने 23 सितंबर 2025 को नवरात्रि के शुभ अवसर पर किया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स दोनों की तरफ से बधाइयों की झड़ी लग गई है।
शादी के चार साल बाद गुडन्यूज
कैटरीना और विक्की ने साल 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट रिजॉर्ट में धूमधाम से शादी की थी। उस समय दोनों ने सब्यसाची के डिजाइनर आउटफिट पहनकर सभी का दिल जीत लिया था। अब शादी के चार साल बाद दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।
कैटरीना कैफ का फिल्मी करियर
शादी के बाद कैटरीना ने फिल्मों में सीमित काम किया। उनकी आखिरी थिएटर रिलीज ‘टाइगर 3’ थी, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं। वहीं ओटीटी पर उनकी आखिरी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ (2024) थी, जिसमें उन्होंने विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
कुल मिलाकर, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की लाइफ का यह नया चैप्टर फैन्स के लिए बेहद स्पेशल है। अब सभी को बस इस स्टार कपल के छोटे मेहमान के आने का इंतजार है।