भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। 171 रन का लक्ष्य टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 47 रन जड़े। ग्रुप स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। अब अगला मुकाबला बुधवार रात दुबई में बांग्लादेश से होगा।
पाकिस्तान की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 171/5 रन बनाए। साहिबजादा फर्हान ने 58(45) रन बनाए, जबकि आखिर में फैहीम अशरफ (20 रन, 8 गेंद) और सलमान अली आगा (17 रन, 13 गेंद) ने स्कोर को 170+ तक पहुंचाया। भारत के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट झटके, वहीं कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली।
भारत की बल्लेबाजी
भारत की शुरुआत विस्फोटक रही। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने केवल 59 गेंदों में 105 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर दिया। शुभमन ने 47(28) रन ठोके और अभिषेक ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाली 74(39) की पारी खेली। अंत में तिलक वर्मा (30 रन, 19 गेंद) और हार्दिक (7 रन) ने टीम को जीत दिलाई।
टर्निंग पॉइंट
भारत ने सिर्फ 53 गेंदों में 100 रन पूरे कर मैच का रुख पलट दिया। पावरप्ले और पहले 10 ओवरों में 105 रन की साझेदारी पाकिस्तान के लिए घातक साबित हुई। पाकिस्तान के स्ट्राइक बॉलर हरिस रऊफ (2/26) के अलावा कोई भी असरदार नहीं दिखा। शाहीन शाह और अबरार पर 10 से ज्यादा रन प्रति ओवर गए।
आगे का शेड्यूल
भारत का अगला सुपर-4 मुकाबला बुधवार, 24 सितंबर को रात 8 बजे (IST) दुबई में बांग्लादेश से होगा। सुपर-4 चरण 20 से 26 सितंबर तक खेला जाएगा और फाइनल 28 सितंबर को तय है।