चिरंजीवी फूफा तो राम चरण हैं भाई, जानिए अल्लू अर्जुन के परिवार में और कितने सेलिब्रिटी
‘पुष्पा 2’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जिस तरह अल्लू अर्जुन का किरदार अपने परिवार के लिए लड़ने को तैयार रहता है। रियल लाइफ में भी अल्लू का परिवार हमेशा उनके सपोर्ट में खड़ा रहा है। जानिए एक्टर की फैमिली के बारे में…
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में भले ही पुष्पा की फैमिली छोटी है पर रियल लाइफ में अल्लू अर्जुन की फैमिली बहुत बड़ी और सेलेब्स से भरी हुई है।
दादा थे इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता

अल्लू के दादा अल्लू रामालिंगय्या 70-80 के दशक में तेलुगु इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रहे। उन्होंने कनका रत्नम से शादी की जिसके बाद उनके दो बच्चे हुए। बेटा अल्लू अरविंद और बेटी सुरेखा।
अल्लू के पिता रहे मशहूर फिल्म प्रोड्यूर
अल्लू रामालिंगय्या के बेटे अल्लू अरविंद तेलुगु इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर रहे। उन्होंने निर्मला अल्लू से शादी की जिससे दोनों को तीन बेटे हुए। अल्लू अर्जुन, अल्लू वेंकटेश और अल्लू सिरीष।
बड़े भाई बिजनेसमैन, छोटे भाई हैं एक्टर
अल्लू के बड़े भाई अल्लू वेंकटेश कभी साउथ इंडस्ट्री में एक्टर रहे और अब बिजनेसमैन हैं। वहीं छोटे भाई अल्लू सिरीष तेलुगु इंडस्ट्री में बतौर एक्टर एक्टिव हैं।
दो बच्चों के पिता हैं अल्लू
अल्लू ने खुद साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से हैदराबाद में शादी की। कुछ सालों बाद अल्लू और स्नेहा दो बच्चों के माता-पिता बने। इनकी एक बेटी अरहा और एक बेटा अयान है।