17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र, भारत दुनिया का सबसे युवा देश : पी.एम मोदी

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र, भारत दुनिया का सबसे युवा देश : पी.एम मोदी 
PM मोदी ने आज 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में नवनियुक्त पदाधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने के साथ साथ इस रोजगार मेले में 51,000 से अधिक सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे। र मेले के दौरान मोदी जी  ने कहा कि देशभर में रोजगार मेलों के जरिए अब तक 11 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों पर केंद्रित होता है और कुछ देशों के साथ कुछ समझौते किए गए हैं और जिससे देश में निवेश बढ़ेगा साथ ही स्टार्टअप्स और MSME को भी समर्थन मिलेगा।

 

आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में कहा, ‘आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हम भारत की युवा क्षमता को एक बड़ी ताकत मानते हैं। हम हर क्षेत्र में इसी दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों पर केंद्रित है।’ आगे कहा, ‘हमारी कूटनीतिक वार्ताएं और वैश्विक समझौता ज्ञापनों में युवा प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोज़गार सृजन शामिल हैं।’

ब्रिटेन ने इन क्षेत्रों में निवेश पर दी  सहमति

इस रोजगार मेले में पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हाल ही में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत आए थे। उनकी यात्रा के दौरान, भारत और ब्रिटेन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, वित्तीय प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। कुछ महीने पहले भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते से भी नए अवसर पैदा होंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसी तरह, कई यूरोपीय देशों के साथ निवेश साझेदारियां स्थापित की गई हैं। इनसे हज़ारों नए रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है। ब्राज़ील, सिंगापुर, कोरिया और कनाडा सहित कई देशों के साथ समझौते किए गए हैं। इनसे निवेश बढ़ेगा। स्टार्टअप्स और MSME को समर्थन मिलेगा। निर्यात बढ़ेगा और युवाओं को वैश्विक परियोजनाओं पर काम करने के नए अवसर मिलेंगे। इससे कई अवसर पैदा होंगे।

Also Read

 सबसे बड़ी भूमिका हमारे युवाओं की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के लिए ‘नागरिक देवो भव:’ ये मंत्र है। पीएम मोदी ने कहा, “सेवाभाव और समर्पण भाव से हर नागरिक के जीवन में हम उपयोगी कैसे हों, ये कभी भूलना नहीं है। पिछले 11 सालों से देश विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका हमारे युवाओं की है।”

 

Top Stories
Related Post