सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ी में बड़ी मुठभेड़ चल रही। सुबह से फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। नक्सलवाद खात्मे को लेकर जवान आक्रामक हैं। अभी तक 15 नक्सलियों के मारे जाने की बड़ी खबर है।
एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ी में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
15 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
सुकमा में सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। नक्सलवाद खात्मे को लेकर जवान भी आक्रामक हैं। अभी तक 15 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
अधिकारियों के अनुसार, सुकमा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत केरलापाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया था। संयुक्त दल 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकला था और आज सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।