नगर निगम ने शुरू की तैयारियां, ट्रीटेड पानी भरने के बाद होगा शुरुआत
ग्वालियर। नगर निगम नागरिकों के लिए सर्दी के मौसम में नौकायान की सौगात देने जा रहा है। क्योंकि जल्द ही बैजाताल में नौकायान शुरू किया जाएगा। इसके लिए बैजाताल के गंदे पानी को निकाला जा रहा है। ट्रीटेड पानी भरने के बाद लोगों को नौकायान की सुविधा प्रदान की जाएगी।
कार्यपालन यंत्री पीएचई संजीव गुप्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार बैजाताल में भरे गंदे पानी को खाली किया जा रहा है। इसके साथ ही बैजाताल पर पीएचई एवं सीवर विभाग द्वारा चेंबर बनाने का कार्य गतिशील है। नौकायन मरम्मत का कार्य स्थल पर शीघ्रता से किया जा रहा है। बैजाताल की शोभा बढ़ाने के लिए दीवारों पर अंदर की तरफ पेंटिंग कराई जा रही है। साथ ही पीएचई विभाग द्वारा एक एमएलडी प्लांट में मरम्मत का कार्य गतिशील है जल्द ही प्लांट चालू कराकर बैजाताल को साफ पानी से भरने का इंतजाम किया जाएगा।
88