मध्य प्रदेश में बीते सोमवार को भी दक्षिण-पश्चिम मानसूनी बारिश का असर देखने को मिला. पिछले 24 घंटे से श्योपुर, गुना, मंडला और खरगोन जैसे कई जिलों में तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस दौरान श्योपुर में लगातार हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए. श्योपुर का आवदा डैम रविवार-सोमवार की दरमियानी रात ओवरफ्लो हो गया. इससे आसपास के कुछ गांव में पानी भर गया. वहीं, गुना का अजीत खो धाम तेज बारिश से लबालब हो गया. यहां ऊंचाई से गिरने वाला झरना बह उठा.
श्योपुर के बाड़ी अंतर्गत संत नगर पुलिया पर युवक का पुलिया पार करते समय संतुलन बिगड़ने से पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाला कोलार डैम में नहाने गए चार दोस्तों में दो दोस्त डूब गए. आंखों के सामने चंद मिनटों में नहाते नहाते दोनों युवक गायब हो गए. वहीं, मौसम वैज्ञानिक अमित शर्मा ने बताया, लो प्रेशर सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेश में बारिश हो रही है. अगले कुछ दिनों तक पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में बारिश में कमी हो सकती है. वहीं, पूर्वी प्रदेश के जिले लगातार भीगते रहेंगे.