दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली ईमेल्स से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह राजधानी के द्वारका, वसंत कुंज, पश्चिम विहार और हौज खास स्थित चार प्रतिष्ठित स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले।
सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूलों की ली तलाशी
सुबह 5:22 बजे सबसे पहले द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भरा मेल मिला। इसके बाद वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल, पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल और हौज खास के मदर इंटरनेशनल स्कूल को भी इसी तरह के ईमेल प्राप्त हुए।
साइबर सेल हुआ एक्टिव
सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस और दमकल विभाग को सतर्क किया। दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल यूनिट, डॉग स्क्वॉड और अन्य इमरजेंसी टीमें तुरंत हरकत में आईं और चारों स्कूल परिसरों को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।
दमकल विभाग को सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच अलग-अलग स्कूलों से कॉल प्राप्त हुईं। जांच के दौरान अब तक किसी प्रकार का कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला है। हालांकि, एहतियातन पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।
पुलिस ने धमकी भरे मेल्स के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की झूठी धमकियां मिली हों। हाल के महीनों में कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों के बीच डर का माहौल बन गया है।
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।