ड्रॉ टेस्ट मैच को भारत ने जीत की ओर मोड़ा:34.4 ओवर में 285 रन बनाए, दूसरी पारी में बांग्लादेश के दो विकेट निकाले
केएल राहुल और विराट कोहली ने 5वें विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप की।
भारत ने कानपुर टेस्ट में अपनी पहली पारी 285 रन के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी। भारत को 52 रन की बढ़त मिली है। बांग्लादेश पहली पारी में 233 रन बनाकर सिमट गया था।
जवाब में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक क्रीज पर हैं। रविचंद्रन अश्विन ने जाकिर हसन के बाद हसन महमूद को आउट किया।
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (72) और केएल राहुल (68) ने अर्धशतक लगाया। विराट कोहली 47 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 27 हजार रन भी पूरे कर लिए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 4 और मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए। हसन महमूद को 1 विकेट मिला।
भारत की ओर से तीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई। पहले विकेट के लिए रोहित और यशस्वी ने 55 रन जोड़े। यशस्वी और शुभमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप हुई। कोहली और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका। फिलहाल चौथे दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है।
भारत-बांग्लादेश मैच का स्कोरकार्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिर चुका है। रविचंद्रन अश्विन ने जाकिर हसन के बाद हसन महमूद को आउट किया। हसन महमूद 4 रन बनाकर आउट हुए।
जाकिर हसन 10 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश का पहला विकेट 8वें ओवर में गिरा। जाकिर हसन 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया।
भारत ने पहली पारी 285 पर डिक्लेयर की
भारत ने कानपुर टेस्ट में अपनी पहली पारी 285 रन के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी। भारत को 52 रन की बढ़त मिली है। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (72) और केएल राहुल (68) ने अर्धशतक लगाया। विराट कोहली 47 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 27 हजार रन भी पूरे कर लिए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 4 और मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए। हसन महमूद को 1 विकेट मिला। भारत की ओर से तीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई। पहले विकेट के लिए रोहित और यशस्वी ने 55 रन जोड़े। यशस्वी और शुभमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप हुई। कोहली और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े।
जडेजा 8 रन बनाकर आउट
रवींद्र जडेजा 33वें ओवर में 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने नजमुल हुसैन शांतो कैच कराया।
विराट फिफ्टी लगाने से चूके
विराट कोहली 30वें ओवर में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने शाकिब अल हसन के खिलाफ स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद नीचे रही और विराट बोल्ड हो गए। उन्होंने 35 बॉल में 4 चौके और एक सिक्स लगाया।
राहुल ने 33 बॉल पर फिफ्टी पूरी की
केएल राहुल ने तैजुल इस्लाम के खिलाफ सिंगल लेकर 33 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने पारी में 6 चौके और 1 सिक्स लगाया, यह उनके करियर की 15वीं फिफ्टी है।
भारत ने बढ़त बनाई
भारत ने 28वें ओवर में ही बांग्लादेश पर पहली पारी में बढ़त बना ली। टीम से विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद रहे। बांग्लादेश पहली पारी में 233 रन बनाकर सिमटा था। भारत ने 28 ओवर के बाद 235 रन बनाकर 2 रन की बढ़त हासिल कर ली।
विराट के 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे
विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने, उन्होंने इसके लिए 594 पारियां लीं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाए थे।
दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले विराट को 27 हजार रन पूरे करने के लिए 35 रन की जरूरत थी। विराट ने तेजी से बैटिंग की और 35 रन बनाकर 27 हजार रन पूरे कर लिए |
भारत को चौथा झटका
ऋषभ पंत के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। उन्हें शाकिब अल हसन ने हसन महमूद के हाथों कैच कराया। पंत 9 रन बना सके। इससे पहले शाकिब ने शुभमन गिल को आउट किया था।
गिल 39 रन बनाकर आउट
भारत का तीसरा विकेट गिर चुका है। शुभमन गिल 36 बॉल पर 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाकिब अल हसन ने हसन महमूद के हाथों कैच कराया।
भारत टी-ब्रेक तक 138/2
चौथे दिन टी-ब्रेक तक भारत ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं। भारत अब भी बांग्लादेश की पहली पारी के स्करो से 95 रन पीछे है। फिलहाल शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल नाबाद हैं।
भारत का दूसरा विकेट गिरा, यशस्वी आउट
भारत का दूसरा विकेट 15वें ओवर में गिरा। यशस्वी जायसवाल 51 बॉल पर 72 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसन महमूद ने बोल्ड किया।
भारत ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज टीम सेंचुरी लगाई
भारत ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी पूरी कर ली है। इस कारनामे के लिए भारत ने महज 10.1 ओवर लिए। टीम ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। उस समय भारत ने 100 रन बनाने के लिए 12.2 ओवर में लिए थे। इससे पहले टीम ने सबसे तेज टेस्ट हाफ सेंचुरी भी पूरी की।
यशस्वी की छठी टेस्ट हाफ सेंचुरी
यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंद में अर्धशतक लगाया। यह भारत की ओर से चौथा सबसे तेज अर्धशतक है। भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। उन्होंने 28 गेंद में ऐसा किया था। यह यशस्वी का टेस्ट में छठा अर्धशतक रहा।
रोहित 23 रन बनाकर आउट
भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड कर दिया। रोहित 11 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने बनाया फास्टेस्ट टेस्ट टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड
भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगा दी है। टीम ने ये कारनामा तीसरे ओवर में 51 रन बनाकर किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। जिन्होंने 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में फिफ्टी पूरी की थी।
बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर ऑलआउट
बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर ऑलआउट हो गई। आज बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 126 रन बनाने में बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। जडेजा ने आखिरी विकेट के रूप में खालिद अहमद (0) को आउट किया। यह उनके टेस्ट करियर का 300वां विकेट रहा। बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक (107*) सेंचुरी लगाई। उनकी यह 13वीं टेस्ट सेंचुरी है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।
बांग्लादेश का 10वां विकेट गिरा, जडेजा के 300 टेस्ट विकेट पूरे
रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश को 10वां झटका दिया। इसी के साथ बांग्लादेश पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। जडेजा का इस पारी में पहला विकेट रहा। इसी के साथ उनके 300 टेस्ट विकेट पूरे हो गए। जडेजा ने खालिद अहमद को कॉट एंड बोल्ड किया।
सिराज ने हसन महमूद को आउट किया
मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश को नौवां झटका दिया। उन्होंने हसन महमूद को LBW कर दिया। सिराज ने गुड लेंथ पर फुलर बल फेंकी। हसन उसे खेलने गए और पैड के सामने ले बैठे। हसन ने रिव्यू लिया लेकिन वे आउट रहे।
बांग्लादेश को आठवां झटका
बांग्लादेश को आठवां झटका 72वें ओवर में लगा। जसप्रीत बुमराह ने तैजुल इस्लाम क्लीन बोल्ड कर दिया। तैजुल 5 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह का यह तीसरा विकेट रहा।
बांग्लादेश का सातवां विकेट
बांग्लादेश का सांतवां विकेट 70वें ओवर में गिरा। जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन मिराज को शुभमन गिल के हाथों कैच करा दिया। मेहदी हसन ने बुमराह के इस ओवर में लगातार दो चौके लगाए। चौथी बॉल बुमराह ने 141.5kph के स्पीड से डाली। मिराज गिल के हाथों कैच थमा बैठे।
लंच तक बांग्लादेश 205/6
लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम ने आज तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 98 रन बनाने में तीन और विकेट गंवा दिए। पहले दिन 35 ओवर का खेल हो सका था और बांग्लादेश ने तब तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। भारत की ओर से अश्विन और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले हैं। इसके अलावा सिराज और बुमराह को 1-1 विकेट मिला है। फिलहाल मोमिनुल हक 102 रन और मेहदी हसन मिराज 6 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 35 रन की साझेदारी हो चुकी है।
मोमिनुल हक ने शतक लगाया
बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाया। उन्होंने 172 गेंद में शतक जड़ा। मोमिनुल ने अश्विन की बॉल पर चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की।
बांग्लादेश का छठा झटका, सिराज ने बाएं हाथ से कैच किया
रविचंद्रन अश्विन ने दिन के अपने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को झटका दे दिया। उन्होंने शाकिब अल हसन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। शाकिब 9 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन की बॉल पर शाकिब ने स्टेप आउट किया और शॉट खेला। सिराज मिड-ऑफ पर सर्कल में थे और गेंद आसमान में काफी ऊपर चली गई। सिराज ने बॉल को अच्छे से जज किया और बैक रनिंग करते हुए पीछे की ओर छलांग लगाकर अपने बाएं हाथ से कैच किया।
रोहित ने एक हाथ से कैच पकड़ा
बांग्लादेश को पांचवां झटका 50वें ओवर में लगा। मोहम्मद सिराज ने लिट्टन दास को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। रोहित ने मिड-ऑफ पर जंप कर एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा |
मोमिनुल का 20वां टेस्ट अर्धशतक
बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 110 गेंद में अर्धशतक जड़ा। मोमिनुल ने मोहम्मद सिराज की बॉल पर चौका लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की।
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
बांग्लादेश को 112 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। चौथे दिन का यह बांग्लादेश को पहला विकेट है। जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना कर आउट हुए।
जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड किया |
मौसम आपके कंट्रोल में नहीं- बुमराह
दो दिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर बुमराह ने कहा, मौसम आपके कंट्रोल में नहीं होता है। आराम करने के लिए कुछ समय मिलना अच्छा है। हम सबको चेन्नई के बाद यहां की बदलती परिस्थितियों के साथ जल्दी से एडजस्ट करना होगा। मेरा फेवरेट फॉर्मेट टेस्ट है, मैंने हमेशा यह कहा है। मैं इस फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं।
चौथे दिन की पिच रिपोर्ट
दो दिन कवर्स से ढकीं रहने के बावजूद आज सुबह से कानपुर में निकली धूप की वजह पिच अच्छी तरह से सूख गई है। शुरुआत में बॉलर्स को कुछ मूवमेंट जरूर मिलेगी, लेकिन बल्लेबाजी के लिए पिच अभी भी अच्छी है।
आज के दिन 98 ओवर का खेल होगा
भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट के चौथे दिन 8 ओवर ज्यादा फेंके जाएंगे। आज अगर पूरे दिन का खेल होता है, तो 90 ओवरों की जगह 98 ओवर का होगा।
समय से शुरू होगा मैच
टेस्ट मैच में लगातार दो दिन बारिश की वजह से खेल ने होने के बाद आज कानपुर में मैच समय से शुरू होगा। तीनों सेशन की टाइमिंग…
पहला सेशन: 9.30am – 11.45am
दूसरा सेशन: 12.25pm – 2.40pm
तीसरा सेशन: 3pm – 5pm
तीसरे दिन का खेल भी रद्द हुआ
बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रद्द
भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। कानपुर में शनिवार सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने ग्राउंड स्टाफ से बात करके दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया। रविवार, 29 सितंबर को भी यहां 59% बारिश के आसार हैं।
पहला दिन- बारिश के कारण 35 ओवर ही फेंके गए
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं। शुक्रवार को मुकाबले के पहले दिन कानपुर में तेज बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। आमतौर पर एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं।