अगर आप भी छुट्टियों में गोवा घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको क्रूज के जरिए साउथ और नोर्थ गोवा में घूमने का मौका मिलेगा.



Goa Tour Package: अगर आप भी घर पर बैठकर बोर हो रहे हैं और कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक अच्छी डील लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप गोवा की सैर मात्र 25,730 रुपये में कर सकते हैं. इसमें टूरिस्ट को हर जगह घूमाया जाएगा. उनके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. इस टूर पैकेज में शानदार बीच, चर्च और लंबे खूबसूरत समुद्र के किनारे घूमने का शानदार मौका मिलेगा.
यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 25,730 रुपये है. इसके लिए आपको लखनऊ से फ्लाइट पकड़ना होगा. इस पैकेज के दौरान उत्तरी गोवा में कलंगुट बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच, फोर्ट अगुआडा और दक्षिण गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मीरामार बीच, मंगुशी मंदिर, मंडोवी रिवर क्रूज जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.